उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंदिर और खलिहान की जमीन पर कब्जा कर उसकी जगह पर कब्रिस्तान बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि मऊचन्द्रपुर गांव मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। यहाँ का ग्राम प्रधान कैसर अंसारी है, जो कि अपने समुदाय के लोगों के साथ मिलकर रायसती मंदिर और ग्रामसभा की जमीन पर कब्रिस्तान के लिए बाउंड्रीवाल खड़ी करवा दी है।
इतना ही नहीं आरोपी प्रधान पर मुस्लिमों के साथ मिलकर गाँव के हिन्दू परिवारों का उत्पीड़न करने का आरोप है। परेशान लोगों ने कार्रवाई न होने पर पलायन की तैयारी कर ली है और इसको लेकर गाँव में पोस्टर्स भी लगा दिए गए हैं। मामले में गाँव के लोगों ने हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर क्षेत्रीय विधायक और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने मामले में एक्शन लिया है।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: इस्लाम त्यागकर उस्मान शाह ने अपनाया सनातन धर्म, बने राज जोशी
हिन्दू परिवारों के अलावा सरकारी जमीनों पर कब्जे का मामला बरेली में थाना आंवला इलाके के गांव मऊ चंद्रपुर गांव में सामने आया है। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी और ब्रज प्रांत प्रचार प्रसार विभाग की ओर ने ट्वीट के जरिए शासन-प्रशासन को शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई है। शिकायत में कहा गया है कि मऊचंदपुर गांव का प्रधान कैसर अंसारी ने रायसती मंदिर व ग्राम समाज की जमीन पर जबरन मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मिलकर कब्जा करा दिया। हिन्दू समाज के विरोध के बाद भी बलपूर्वक जमीनपर बाउंड्री खड़ी कर दी गई है।
मंत्री को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित हिन्दू पक्ष ने आरोप लगाया है कि मंदिर की जिस जमीन पर वो लोग जागरण का कार्यक्रम करते थे वहाँ पर प्रधान कैसर अंसारी ने 6-7 फुट ऊंची दीवार खड़ी कर दी है। लेखपाल भी ग्राम प्रधान के साथ मिला हुआ है। गांववालों का कहना है कि मामले में तहसील के अफसरों से शिकायत की गई थी मगर सुनवाई नहीं हुई। उनके निर्देश पर अफसरों पर इंस्पेक्टर आंवला को कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया है।
इसे भी पढ़ें: कोचिंग जा रही हिन्दू नाबालिग पर Uncle शौकीन ने तलवार से किया हमला, चेहरा, हाथ और सिर पर किए वार
मऊचंदपुर गांव में रायसती मंदिर व ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर कब्रिस्तान बनाने की साजिश से हिन्दू संगठनों में उबाल है। हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने बताया कि कार्रवाई की मांग को लेकर वह गांववालों के साथ डीएम व एसएसपी से मिलने जा रहे हैं। वहीं, आंवला के भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है। प्रकरण में कार्रवाई के लिए वह अफसरों से वार्ता कर रहे हैं।
Leave a Comment