सनातन धर्म का विरोध करने वालों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दुनिया में ‘धर्म एक ही है और वो है सनातन, बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति है।’ इसको समझने के लिए खुले विचारों की आवश्यकता होती है। क्योंकि श्रीमद्भागवद के सार को समझने के लिए दिमाग और विचारों का खुला होना आवश्यक है। संकुचित सोच और संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित व्यक्ति विराटता का दर्शन नहीं कर पाते।
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार (2 अक्टूबर, 2023) को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 54वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 9वीं पुण्यतिथि समारोह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उनका यह बयान सनातन धर्म की बुराई करने और उसकी तुलना डेंगू और मलेरिया से करने वालों को जबाव माना जा रहा है। उन्होंने मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्रीमद्भागवत कथा जीवन में निश्चित ही कुछ अच्छे परिवर्तनों का कारण बनेगा।
इसे भी पढ़ें: ISIS के तीन आतंकी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी
मुख्यमंत्री ने भागवत कथा के सार को अपरिमित बताया है। सभी भारतवासियों को इस बात के लिए गौरवान्वित होना चाहिए कि उन्होंने भारत में जन्म लिया है। क्योंकि भारत में जन्म लेना और मानव जीवन पाना अपने आप में बहुत ही दुर्लभ है। अगर सनातन धर्म पर किसी तरह का आघात होता है तो विश्व की मानवता के लिए संकट की बात होगी।
इसे भी पढ़ें: खालिस्तान विरोधी सिख भी खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर, लगातार दी जा रही रेप और हत्या की धमकी
तमिलनाडु सीएम के बेटे ने सनातन को बताया था डेंगू
गौरतलब है कि पिछले महीने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उदयनिधि ने ये बेतुका बयान सनातन उन्मूलन सम्मेलन के दौरान दिया था। उदयनिधि ने सनातन को सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ बताया था। उदयनिधि ने कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है। इसे समाप्त कर देना ही एक मात्र रास्ता होता है। जिस तरह से हम डेंगू, मलेरिया, मच्छरों और कोरोना का विरोध नहीं कर सकते हैं। इमें इसे मिटाना है। इसी तरह से हमें सनातन को मिटाना है। हालाँकि, उनके इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्रियों समेत कई भाजपा नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की थी।
टिप्पणियाँ