POK अपने आप ही भारत में हो जाएगा शामिल, बस इंतजार करिए : जनरल वीके सिंह

POK में इन दिनों लोग पाकिस्तान के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं

Published by
WEB DESK

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिक्रांत कश्मीर (POK) अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है।

दरअसल, राजस्थान के दौसा पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से पूछा गया कि पीओके के शिया मुस्लिम भारत के साथ सीमा खोलने की बात कर रहे हैं। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल में पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, ‘पीओके का खुद-ब-खुद भारत में विलय हो जाएगा, आप बस थोड़ा सा इंतजार करिए।’

बता दें कि इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। जनरल वीके सिंह बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के सिलसिले में राजस्थान पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जी20 को लेकर कहा कि जिस तरह से भारत में जी20 का सफल आयोजन हुआ है, उसने वैश्विक मंच पर भारत की एक अलग पहचान बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अधिक्रांत कश्मीर (POK) में इन दिनों लोग पाकिस्तान के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। खाने की कमी, महंगाई और अधिक टैक्स से लोग वहां परेशान हैं। लोग खुद ही भारत में शामिल होना चाहते हैं।

Share
Leave a Comment