राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला को उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य महिला आयोग ने शनिवार को संज्ञान लिया है। आयोग ने इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक से पांच दिन में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहान रियाज घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं। इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान आने से पहले कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है, राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है।
नड्डा ने राजस्थान आने से पहले एक्स पर पोस्ट किया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है। इससे भी बुरी बात यह है कि राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है। सीएम और मंत्री गुटीय झगड़ों को निपटाने में व्यस्त हैं और बचा हुआ समय दिल्ली में एक राजवंश को खुश करने में व्यतीत हो रहा है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। राजस्थान की जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी। इसी मामले को लेकर राजस्थान भाजपा ने तीन सदस्यीय समिति बनाई है, जो मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट पेश करेगी। समिति में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दियाकुमारी, प्रदेश मंत्री कृष्णा कटारा और सोजत विधायक शोभा चौहान को शामिल किया गया है।
दरअसल, इस घटना के मामले में गहलोत सरकार चौतरफा घिर गई है। भाजपा के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने की घटना निंदा की है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी को दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए पांच दिन में घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। प्रतापगढ़ की घटना की जानकारी मिलते ही राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज साथियों के साथ प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं। रियाज ने इस घटना की निंदा करते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग ने महिला के साथ हुए अपराध को गंभीर मानते हुए महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए मौके का दौरा कर, प्रकरण की प्रति दिन निगरानी का निर्णय किया है।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील अंतर्गत एक गांव में गुरुवार को एक विवाहिता को निर्वस्त्र कर घुामने का मामला सामने आया था। इसका वीडियो शुक्रवार को वायरल होने पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। बताया जा रहा है कि एक साल पहले महिला का विवाह हुआ था, उसके बाद महिला पड़ोसी के साथ कहीं और चली गई। इससे नाराज ससुराल वालों ने गांव पहुंच महिला को घर से बाहर निकाल कर उसको निर्वस्त्र कर दिया। उसके बाद उसे पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया।
टिप्पणियाँ