Bangladesh: भारत का ‘मोस्ट वांटेड’ अलकायदा जिहादी पकड़ा गया ढाका में

आतंकवादी इकरामुल हक उर्फ अबू तलहा और उसकी बीवी फारिया आफरीन को ढाका के सबुज बाग क्षेत्र से पकड़ा गया है

Published by
WEB DESK

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ी कार्रवाई में भारत का ‘मोस्ट वांटेड’ जिहादी सरगना अबू तलहा आखिरकार पकड़ा गया। बांग्लादेश की काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम यूनिट (सीटीटीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली थी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल-कायदा के दावा प्रकोष्ठ का सरगना अबू तलहा भारत में देवबंद में पढ़ते वक्त ही आतंकवाद से जुड़ गया था।

पता चला है कि अल कायदा आतंकवादी इकरामुल हक उर्फ अबू तलहा और उसकी बीवी फारिया आफरीन के साथ ढाका से गिरफ्तार किया गया। बांग्लादेश के दैनिक प्रोथोमआलो में प्रकाशित एक रिपोर्ट से पता चला है कि इकरामुल हक ढाका के सबुज बाग क्षेत्र से पकड़ा गया है।

इतना ही नहीं, अबू तल्हा ने अपने तथा अपनी बीवी फारिया अफरीन के नाम से धोखाधड़ी करके भारत की नागरिकता प्राप्त की थी। दोनों ने अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बना लिए थे। उल्लेखनीय है कि अबू तल्हा के विरुद्ध भारत में करीब 10 मामले दर्ज हो चुके हैं। भारत की एजेंसियों के लिए वह मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल था।

ढाका से पकड़ा गया अल कायदा आतंकवादी अबू तलहा को कुछ दिन पहले पकड़ा गया था लेकिन अब इसकी जानकारी छनकर बाहर आई है। तलहा और उसकी बीवी दोनों इस वक्त जेल में कैद हैं। यहां बता दें कि भारत की एटीएस पिछले करीब एक साल से इकरामुल की खोज कर रही थी। एटीएस को बाद में जानकारी मिली कि वह आतंकी बांग्लादेश भाग गया है।

इस वर्ष के मध्य में बांग्लादेश की गुप्तचर एजेंसी को इस बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। हालांकि हैरानी की बात है कि इस जानकारी के मिलने से करीब एक महीने पहले सीटीटीसी ने उसे पकड़ा तो था, लेकिन तब तक उसकी कोई खुफिया जानकारी नहीं प्राप्त हुई थी, इसलिए उसे छोड़ दिया गया था।

गुप्तचर अधिकारियों के अुनसार, इकरामुल की बीवी फारिया अफरीन अल कायदा आतंकवादी गुट के महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी है। इतना ही नहीं, अबू तल्हा ने अपने तथा अपनी बीवी फारिया अफरीन के नाम से धोखाधड़ी करके भारत की नागरिकता प्राप्त की थी। दोनों ने अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बना लिए थे। उल्लेखनीय है कि अबू तल्हा के विरुद्ध भारत में करीब 10 मामले दर्ज हो चुके हैं। भारत की एजेंसियों के लिए वह मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल था।

Share
Leave a Comment