Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब, अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन स्थगित, मौसम सुधरने पर यात्रा होगी शुरू

शुक्रवार को 4,600 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे को रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चंदेरकोट में रोका गया।

Published by
WEB DESK

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा शनिवार को दूसरे दिन भी स्थगित कर दी गई है। बता दें अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि खराब मौसम के कारण दोनों ही मार्गों-पहलगाम और बालटाल पर लगातार दूसरे दिन यात्रा स्थगित की गई है। सुबह से ही किसी भी श्रद्धालु को अमरनाथ गुफा की तरफ जाने की इजाजत नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने के कारण जम्मू से श्रद्धालुओं के किसी भी नए जत्थे को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई है। बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से यह राजमार्ग बाधित हो गया है। इससे पहले, कश्मीर में कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से शुक्रवार को भी दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित की गई थी और श्रद्धालुओं को बालटाल एवं नूनवान आधार शिविरों में रोका गया था। इलाके में तेज बारिश के बाद बालटाल मार्ग पर भूस्खलन हुआ था। जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध है। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

चंदेरकोट में 4,600 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे रोका गया 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में यात्रा स्थगित होने और खराब मौसम को देखते हुए शनिवार सुबह भगवती नगर आधार शिविर से यात्रियों के किसी भी नए जत्थे को आगे जाने की इजाजत नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित होने के बाद पहलगाम आधार शिविर में भीड़ न हो, इसके लिए शुक्रवार को 4,600 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे को रोका गया था जो रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चंदेरकोट में शरण लिए हुए हैं।

अब तक लगभग एक लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं दर्शन
अधिकारियों के अनुसार, सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार होने के बाद यात्रा दोबारा से शुरू की जाएगी। मौसम विभाग ने रविवार तक पूरे जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है

बहरहाल, 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई है। यह 31 अगस्त को समाप्त होगी। अब तक लगभग एक लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। गौरतलब है कि खराब मौसम के चलते शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था।

Share
Leave a Comment