पश्चिम बंगाल स्थित बीरभूम जिले के सिउड़ी में पुरंदरपुर के बेहरा कालीतला में एक संन्यासी का फंदे से लटका शव मिला है। मृतक संन्यायी का नाम स्वामी भवानन्द उर्फ भुवन मंडल है, जो अघोरी संप्रदाय के संत थे। आरोप है कि किसी ने उनकी हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया। पुलिस का दावा है कि शव के पास से एक सुसाइड नोट और एक सोने की अंगूठी बरामद हुई है। हालांकि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और अमित मालवीय ने घटना की जांच की मांग की है। बता दें कि संन्यासी की मौत के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने मंदिर से सटे जंगल में रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। बावजूद सन्यासी की मृत्यु को लेकर रहस्य बना हुआ है।
जांच की मांग
भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर संन्यासी की मौत जांच कराने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूरे राज्य के हिंदू भिक्षुओं और आध्यात्मिक गुरुओं के सैकड़ों फोन आ रहे हैं। वे सभी अघोरी पंथ साधु भुवन बाबा की अप्राकृतिक मृत्यु के दर्दनाक समाचार से व्याकुल हैं। उनका शव बीरभूम जिले के पुरंदरपुर के बेहिरा काली मंदिर के बाहर पाया गया था। घटना की संवदेनशीलता को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से पूरी घटना की जांच करने की मांग करता हूं। साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाए और यह वीडियोग्राफी किसी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाए। उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
I've been receiving hundreds of calls of Hindu Monks & Spiritual Gurus from across WB; who are distraught with the painful news of the unnatural death of Aghori panth Sadhu; Shri Bhuban Baba, whose body was found outside the Behira Kali Mandir; in Purandarpur; Birbhum district.… pic.twitter.com/0lxkX1d2lZ
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) April 23, 2023
भाई ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक संन्यासी भुवन मंडल पंचरा गांव के रहने वाला थे। उनके दादा जीबन मंडल के अनुसार भुवन 10-12 साल पहले संन्यायी बन गए थे। घर छोड़कर पुरंदरपुर के बिलबासिनी मंदिर से सटे इलाके में रहने लगे थे। दादा ने शिकायत की कि उसकी वजह से बिलबासिनी मंदिर समिति के सदस्य अप्रभावित हो रहे हैं। इसी वजह से उसके भाई की हत्या की गई है। पुलिस ने दावा किया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट और एक सोने की अंगूठी बरामद हुई है, जिसमें लिखा है कि अंगूठी बेचकर उनका अंतिम संस्कार किया जाए। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या है आत्म हत्या।
While Mamata Banerjee delivers a provocative communal speech to a Muslim gathering on Eid, urging them to fight imaginary ghosts, a Aghori panth Sadhu has been murdered and hung outside Behira Kali Mandir in Birbhum. TMC leaders are involved in the crime…
Another day in Bengal. pic.twitter.com/MKUajjcI7i
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 23, 2023
टिप्पणियाँ