ब्रिटेन के एक सांसद ने लंदन में खालिस्तानियों द्वारा भारतीय उच्चयोग पर किए गए उपद्रव के बाद नाराजगी भरा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा हो तो खालिस्तानियों को गिरफ्तार करो और उनसे ठीक से निपटो।
गत 19 मार्च को खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में जमकर तोड़फोड़ की थी। उन्होंने वहां लगे तिरंगे का अपमान किया था। उसे उतारकर उसकी जगह उन्होंने खालिस्तानी झंडा टांगने की कोशिश की थी। हैरानी की बात है कि वे काफी देर तक यह उपद्रव करते रहे, लेकिन ब्रिटेन सरकार की तरफ से वहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया की और नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त को बुलाकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई।
सांसद ब्लैकमैन ने ब्रिटेन की पुलिस को हिदायत दी कि ऐसे अलगाववादियों से ‘ठीक से निपटा जाए’। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ब्लैकमैन ने कहा कि ‘खालिस्तान’ की बात तो सिख समुदाय का एक बहुत छोटा सा तबका भले करता हो, लेकिन अधिकांश सिख ऐसी खालिस्तानी हरकतों के विरुद्ध हैं।
अब ब्रिटेन की सरकार ने ऐसी हरकतों को बर्दाश्त न करने का बयान दिया है। ब्रिटेन के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन इस घटना से काफी खिन्न हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में जो सिख रह रहे हैं उनमें से अधिकांश इस तरह की खालिस्तानी हरकतों को अस्वीकार करते हैं।
सांसद ब्लैकमैन ने ब्रिटेन की पुलिस को हिदायत दी कि ऐसे अलगाववादियों से ‘ठीक से निपटा जाए’। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ब्लैकमैन ने कहा कि ‘खालिस्तान’ की बात तो सिख समुदाय का एक बहुत छोटा सा तबका भले करता हो, लेकिन अधिकांश सिख ऐसी खालिस्तानी हरकतों के विरुद्ध हैं।
ब्रिटेन के सांसद ने कहा कि पुलिस को मेरा सीधा सा संदेश है कि जब भी ऐसी हरकतें करने की कोशिश की जाए, तो उन उपद्रवियों को गिरफ्तार करके उनसे सही तरीके से निपटा जाए। 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी उपद्रव के होने के फौरन बाद ब्लैकमैन ने उस घटना की तीखी निंदा की थी। उन्होंने तिरंगे के अपमान की हरकत को बेहद अफसोसजनक बताया था।
इस संदर्भ में ब्लैकमैन ने एक ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि, ‘ये बर्बरता है, भारत के ध्वज का अपमान है। मैं भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं’। फिलहाल पुलिस ने भारत के उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ाई है। उक्त घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ