पंजाब में पिछले कई दिनों से खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे कट्टरपंथी अमृतपाल के 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने यह गिरफ्तारी जालंधर के मैहतपुर इलाके से की है। बताया जा रहा रहा है कि गिरफ्तारी के वक्त ये सभी मोगा की ओर जा रहे थे। हालात की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस ने आज व्यापक स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया था। ऑपरेशन आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ। अमृतपाल के खिलाफ पंजाब में कई जगह मामले दर्ज हैं। इस ऑपरेशन में करीब एक हजार पुलिस कर्मचारियों को लगाया गया था। इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य में रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट और सामान्य एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
खालिस्तान एक गलत नैरेटिव की उपज
पंजाब: खालिस्तान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, बंदूक-तलवारें लेकर पहुंचे अमृतपाल के सैकड़ों समर्थक
दरअसल अमृतपाल समर्थकों ने पिछले महीने अजनाला थाने पर कब्जा किया था। उसके बाद अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अमृतपाल ने रविवार से पंजाब में अमृत संचार मुहिम चलाने का एलान किया था। इससे पहले ही पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने अमृतपाल और उसके समर्थकों के काफिले को जालंधर के पास रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे चकमा देकर फरार हो गए। इसके बाद शाहकोट के निकट महतपुर में अमृतपाल समर्थकों के वाहनों को रोका गया। यहां पर उसके 6 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने राज्य की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
टिप्पणियाँ