देश की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल लिमिटेड में मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा बदलाव हुआ है। आरएस सोढ़ी ने सोमवार को अमूल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। अब जीसीएमएमएफ के सीओओ जयन मेहता को यह पद दिया गया है। बता दें कि सोढ़ी जून 2010 से जीसीएमएमएफ लिमिटेड (अमूल) के प्रबंध निदेशक थे।
जानिए कौन है आरएस सोढ़ी
आरएस सोढ़ी का पूरा नाम डॉ रूपिंदर सिंह सोढ़ी है। उन्होंने ने इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (आईआरएमए) से एमबीए किया है। वह पहली बार 1982 में अमूल में वरिष्ठ बिक्री अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे। 2000-2004 तक उन्होंने इसके मार्केटिंग जनरल मैनेजर के रूप में कार्य किया। जून 2010 में, उन्हें एमडी के रूप में प्रमोट किया गया। 2017 में, एमडी के रूप में उनके कार्यकाल को और पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था।
जुलाई 2022 में सोढ़ी को देश के डेयरी उद्योग के शीर्ष संगठन इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष चुना गया था। सितंबर में इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट में बोलते हुए, सोढ़ी ने दावा किया कि वैश्विक दुग्ध उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी अगले 25 वर्षों में 23 प्रतिशत से लगभग दोगुनी होकर 45 प्रतिशत होने का अनुमान है।
जानिए कौन है जयेन मेहता
वहीं जिन जयेन मेहता को एमडी पद की अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है, जयेन मेहता पिछले 31 सालों से अमूल से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह इसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर तैनात हैं। इससे पहले, उन्होंने मार्केटिंग फंक्शन में कंपनी के ब्रांड मैनेजर, ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर और जनरल मैनेजर के तौर पर काम भी किया था।
61 हजार करोड़ रुपए रहा अमूल का टर्नओवर
कंपनी की बात करें तो अमूल देश के डेयरी उद्योग की दिग्गज कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी का सालाना टर्नओवर 61 हजार करोड़ रुपए रहा था। अमूल फूड और एफएमसीजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी है। साथ ही पूरी दुनिया में आठवां सबसे बड़ा डेयरी संगठन है। यह कॉओपरेटिव संस्थान हर दिन करीब 150 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचता है। इसमें से 40 लाख लीटर दूध की खपत दिल्ली एनसीआर में ही होती है।
टिप्पणियाँ