अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने अपना कट्टर शरियाई चेहरा एक बार फिर दिखाया है। कल वहां हत्या के कथित आरोप में एक आदमी को सबकी नजरों के सामने फांसी पर टांग दिया गया। तालिबान की तरफ से जारी बयान में पुष्टि करते हुए बताया गया है कि उन्होंने ‘हत्या के एक आरोपी’ को सूली पर टांगा है। तालिबानी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि पश्चिमी फराह सूबे में सैकड़ों लोगों और तालिबान के कई बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में उस आदमी को फांसी पर टांग दिया गया।
इस बारे में और जानकारी देते हुए प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद का कहना था कि पश्चिमी फराह सूबे में 2017 में एक आदमी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी को यह फांसी दी गई। इस दौरान वहां हुकूमत के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। फांसी की सजा दिए जाने की तालिबान की इस कार्रवाई से साफ होता है कि हुकूमत कड़ी नीतियों तथा इस्लामी कानून में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी।
यह हैरानी की बात है कि बात—बेबात लोगों को गोलियों से छलनी करने में एक न गंवाने वाले तालिबान एक आदमी की चाकू से ‘हत्या’ होने पर ‘अपराधी’ को फांसी पर टांग देते हैं! इससे ऐसा संकेत भी देने की कोशिश की गई दिखती है कि तालिबान समाज में ‘खून—खराबा बर्दाश्त नहीं’ करेंगे!
मुजाहिद के अनुसार, बहुत सोच—समझकर फांसी की सजा का फैसला लिया गया था। देश की तीन बड़ी अदालतों तथा तालिबान के सबसे बड़े नेता हैबतुल्ला अखुंदज़दा द्वारा इसकी इजाजत देने के बाद ही उस ‘अपराधी’ को सूली पर टांगा गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि फांसी पर चढ़ने वाला आदमी हेरात का रहने वाला ताजमीर था। ताजमीर को 5 साल पहले मुस्तफा नाम के एक आदमी की हत्या करके उसकी मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन चुरा लेने के आरोप में मुजरिम माना गया था।
उल्लेखनीय है कि 1996 में पहली बार तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान पर बंदूक की नोंक पर कब्जा किया था। उस दौर में भी तालिबानी शरिया कानून अपराध करने वाले को सबके सामने फांसी पर टांगा करती थी, महिलाओं को कोड़े और पत्थर मारे जाते थे। लेकिन उसी तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर दुबारा कब्जा करने के बाद लोगों व दुनिया के सामने यह वादा किया था कि हुकूमत आम नागरिकों के साथ नरमी से पेश आएगी। वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करेगी। लेकिन सब जानते हैं, ऐसा कुछ नहीं हुआ। विशेषज्ञ आने वाले दिनों में तालिबानी क्रूरता के और बढ़ने के लिए कयास लगा रहे हैं।
टिप्पणियाँ