उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें लोगों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं. एसपी आजमगढ़ के संज्ञान में वीडियो आते ही मामले से जुड़े छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आपत्तिजनक नारे को लेकर जहानागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि “नारा लगाने वाले खुर्शीद अहमद , पप्पू खान , मोहम्मद अफजल , मकसूद आलम, अब्दुल वासिद और जुबेर अहमद को गिरफ्तार किया गया है। जिले में धारा – 144 लागू है। बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया। सभी के मोबाइल जब्त कर आगे की जांच की जा रही है। जो भी इसमें दोषी है, किसी को भी छोड़ा नही जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों में नगर पंचायत अध्यक्ष का भावी प्रत्याशी पप्पू खान भी शामिल है।”
बता दें कि एक राजनीतिक पार्टी की मासिक बैठक आयोजित थी। जिसमें चुनाव पर चर्चा की गई। इसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए थे। इसी बैठक में नई बनी नगर पंचायत जहानागंज के चेयरमैन पद के प्रत्याशी पप्पू खान भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचा था । बैठक समाप्त होने पर चेयरमैन पद के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कस्बे से गुजर रहे थे। आगे-आगे नेता और पीछे पार्टी का झंडा लिए समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दल विशेष का झंडा लिए लोग दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि नारा लगाने वाले लोग पार्टी से जुड़े है या नहीं ?
नगर निकाय चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। लेकिन भावी प्रत्याशी चुनावी हथकंडा अपनाने में जुट गए हैं। वही पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है।
टिप्पणियाँ