लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शौकिया बैडमिंटन खेलने वाले रेहान और रफत पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन दोनों का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिया गया है। इनके प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। स्टेडियम की लड़कियों ने लिखित शिकायत की कि इन दोनों खिलाडियों की वजह से अभ्यास करना संभव नहीं हो पा रहा है। ये दोनों टी-शर्ट उतार कर बैडमिंटन कोर्ट पर खेलते हैं जिसकी वजह से महिला खिलाडियों को बेहद असुविधा होती है।
जानकारी के अनुसार रेहान और रफत सुबह 8 बजे से 10 के बीच में बैडमिंटन कोर्ट पर बैडमिंटन खेलने आते थे। आरोप है कि ये लोग बैडमिंटन खेलने के दौरान असभ्य व्यवहार कर रहे थे। बैडमिंटन कोर्ट में अभ्यास के लिए आने वाली महिला खिलाड़ियों को असभ्य आचरण के चलते असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। कई बार इन दोनों लोगों से कहा गया कि मर्यादा के अनुरूप आचरण करें मगर उन लोगों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ये दोनों खिलाड़ी 2 घंटे बैडमिंटन कोर्ट पर एक तरीके से कब्जा जमाए रहते थे। इस वजह से खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हो रहा था। वे अक्सर टी-शर्ट उतार के बैडमिंटन खेलते थे।
महिला खिलाड़ियों द्वारा इस बात पर आपत्ति जताई गई कि यह अश्लीलता के दायरे में आता है, मगर उन लोगों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। टी-शर्ट उतार के बैडमिंटन खेलते हुए वहां के लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और इस वीडियो को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के क्षेत्रीय अधिकारी को भेजा गया। वहां की महिला खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से लिखित शिकायत कर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने दोनों शौकिया खिलाड़ियों का पंजीकरण रद्द कर दिया है और बैडमिंटन हाल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
टिप्पणियाँ