जम्मू-कश्मीर स्थित शोपियां में मंगलवार दोपहर बाद हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. दरअसल पुलिस को नागबल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस, सेना व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन इसी बीच अपने को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने आतंकियों से समर्पण के लिए कहा, लेकिन वह फायरिंग करते रहे. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक-एक कर तीन आतंकी मार गिराए गए। यह मुठभेड़ करीब दो घंटे से तक चली. इस दौरान आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकियों के पास जो आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं, उससे पता चलता है कि वे लश्कर से जुड़े हुए थे। पुलिस को अंदेशा है कि अभी भी मुठभेड़ स्थल पर आतंकियों का कुछ असलहा हो सकता है, जिससे दुर्घटना हो सकती है। इसलिए स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे इससे दूरी बनाकर रखें.
पिछले 2.5 साल में सिर्फ शोपियां में 150 आतंकियों को मार गिराया है और अब काफी कम आतंकी बचे हैं। एक महिने के बाद जब सेबों के पेड़ के पत्ते झड़ेंगे तब विज़िबिलिटी बढ़ जाएगी जिससे एनकाउंटर में आसानी होगी: विजय कुमार,ADGP,कश्मीर pic.twitter.com/zGpkRZquT3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2022
तीनों आतंकी थे स्थानीय
कश्मीर संभाग के एडीजीपी विजय कुमार के अनुसार शोपियां पुलिस को लश्कर आतंकियों के छिपे होने खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों के संयुक्त दल ने घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू की. और अंतत: सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराया. मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी व तौसीफ भट के रूप में हुई है. ये तीनों स्थानीय आतंकी हैं और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे. इनमें से एक आतंकी दानिश जो शोपियां में युवाओं को जिहादी बनाने के लिए काम करता था.
2.5 साल में मारे 150 आतंकी
एडीजीपी विजय कुमार के अनुसार पिछले 2.5 साल में सिर्फ शोपियां में ही 150 आतंकियों को मार गिराया गया है. अब काफी कम आतंकी बचे हैं. एक महीने बाद जब सेबों के पेड़ के पत्ते झड़ेंगे तब विज़िबिलिटी बढ़ जाएगी जिससे मुठभेड़ में आसानी होगी
टिप्पणियाँ