वन महानिदेशक सीपी गोयल ने भविष्य के कार्बन बाजार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आम आदमी किस तरह पर्यावरण की रक्षा करके कार्बन क्रेडिट कमा सकता है और उस क्रेडिट को जरूरतमंद कंपनी को बेच कर कार्बन बाजार में आमदनी कर सकता है। फिलहाल कार्बन के एक क्रेडिट का मूल्य 34.99 डॉलर है
पर्यावरण मंत्रालय में वन महानिदेशक सी.पी. गोयल ने पर्यावरण संरक्षण से आय के नए अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी का तापमान बनाए रखने के लिए ग्रीनहाउस गैसों की जरूरत होती है। फिलहाल पृथ्वी का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है जो ग्रीनहाउस गैसों के न होने पर -18 डिग्री हो जाएगी। मानव गतिविधियों से उत्पन्न होने वाले ग्रीनहाउस गैसों में कार्बन डाई आॅक्साइड और मीथेन प्रमुख हैं।
आम जनता जो पेड़ हैं, उन्हें बचाकर, नए पेड़ लगाकर, प्रदूषणकारी ईंधन को बदलकर, जलीय निकाय बनाकर ज्यादा क्रेडिट बनाकर जरूरतमंद को बेच कर आय प्राप्त कर सकती है। इस क्रेडिट का आकलन एक लंबी प्रक्रिया है।
एक आकलन के अनुसार 1 किग्रा कार्बन डाइआक्साइड 0.27 किग्रा कार्बन के बराबर होता है। इस कार्बन को खरीदा-बेचा जा सकता है। क्योटो प्रोटोकॉल-1997 के अनुसार कार्बन ट्रेड उस क्रेडिट की खरीद-बिक्री है जो किसी कंपनी या संस्था को तय मात्रा में कार्बन डाईआक्साइड या अन्य ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन की अनुमति देता है। कार्बन बाजार दो तरह के हैं- नियामक अनुपालन व स्वैच्छिक बाजार। नियामक अनुपालन बाजार सरकारों के लिए है। स्वैच्छिक बाजार में कोई भी कार्बन-खरीद बेच सकता है।
कार्बन का मूल्य 34.99 डॉलर (21 जून, 2021) है। एक टन कार्बन एक क्रेडिट के बराबर होता है। यदि कोई कंपनी तय सीमा से ज्यादा प्रदूषकारी तत्व उत्सर्जित करना चाहती है तो उसे ज्यादा क्रेडिट खरीदना पड़ेगा। आम जनता जो पेड़ हैं, उन्हें बचाकर, नए पेड़ लगाकर, प्रदूषणकारी ईंधन को बदलकर, जलीय निकाय बनाकर ज्यादा क्रेडिट बनाकर जरूरतमंद को बेच कर आय प्राप्त कर सकती है। इस क्रेडिट का आकलन एक लंबी प्रक्रिया है।
टिप्पणियाँ