गत दिनों नई दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन स्थित रामकृष्ण विद्या निकेतन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ। इसका नाम था-‘बालक-बालिका बौद्धिक एवं शारीरिक विकास शिविर’।
सेवा भारती द्वारा आयोजित इस शिविर में 7 से 14 वर्ष तक के कुल 110 बालक-बालिका शामिल हुए। शिविर मेें चार सामूहिक बौद्धिक सत्र, चार चर्चा सत्र, एक प्रतिभा प्रदर्शन सत्र, एक प्रश्नोत्तरी सत्र और दो मनोरंजन सत्र के साथ दोनों दिन प्रात: में शारीरिक सत्र भी हुआ। शारीरिक सत्र में बच्चों को सूर्य नमस्कार, व्यायाम, योग आदि करवाया गया।
सामूहिक सत्रों में हिन्दू संस्कृति, जीवन का लक्ष्य, आज का भारत जैसे विषय रहे। चर्चा सत्रों के प्रमुख विषय रहे मेरी दिनचर्या, मेरा व्यवहार, परिवार और समाज में स्वच्छता, किशोरी विकास और रोग-निरामय आदि। शिविर में भाग लेने वाले बच्चे बहुत खुश नजर आए।
टिप्पणियाँ