जम्मू-कश्मीर में चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई बलिदान हो गया तो वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बस में 15 जवान सवार थे। सभी सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी करने जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक एएसआई बलिदान हो गया और दो अन्य घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ जम्मू के सुंजवान इलाके में हो रही है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि घेराबंदी कर इलाका खाली करा दिया है। मुठभेड़ जारी है।
रैली के पहले पकड़े पांच संदिग्ध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. पंचायती राज दिवस पर पीएम सांबा के पल्ली गांव जा रहे हैं। दो दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर हीरानगर सेक्टर से पांच संदिग्ध पकड़े हैं। पूछताछ के बाद इनमें से दो लोगों को जम्मू भेज दिया है। पुलिस ने इन्हें सीमा से सटे गांवों में दबिश देकर बैग व दस्तावेजों के साथ पकड़ा था।
वारदात की थी आशंका
खुफिया एजेंसियों को लगतार यह सूचना मिल रही थी की प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आतंकी जम्मू में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद से ही जम्मू पुलिस और सुरक्षा बलों ने साथ मिलकर शहर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। यह सर्च ऑपरेशन शुक्रवार तड़के तक जारी रहा और इसी ऑपरेशन के दौरान जम्मू के भटिंडी इलाके में सीआईएसएफ के जवानों को ले जा रही एक बस पर आंतकियो ने फायरिंग शुरू कर दी।
टिप्पणियाँ