दिल्ली पुलिस की एनडीपीएस टीम और रेलवे पुलिस ने हनीफ अंसारी को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसे लेकर वो देहरादून जा रहा था।
बरेली देहात के पुलिस अधीक्षक आरके अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एनडीपीएस टीम और रेलवे पुलिस ने संयुक्त अभियान में वाराणसी यमनोत्री एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे हनीफ अंसारी को गिरफ्तार किया है। पकड़ने वाले दल को सूचना मिली थी जिसके बाद सर्विलांस की मदद से हनीफ को ट्रैक करते हुए पकड़ा गया और उसके पास से दो किलो हेरोइन बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि हनीफ अन्सारी बिशनगंज नगर पंचायत का रहने वाला है और उसकी पत्नी मौजमा बेगम नगर पंचायत की सभासद है। हनीफ फेरी लगा कर एलईडी बल्ब बेचने का धंधा करता था, ताकि उस पर किसी का शक न हो और वो डिमांड आने पर ड्रग्स की डिलीवरी करता था।
https://panchjanya.com/2022/04/11/229769/bharat/jammu-kashmir/a-grand-procession-on-ram-navami-taken-out-at-various-places-in-jammu-and-kashmir-lal-chowk-area-resonated-with-the-slogan-of-jai-shri-ram/
एसपी के मुताबिक हनीफ के भाई, चाचा भी स्मैक हेरोइन तस्करी में लिप्त रहे हैं, जो अभी जेल में बंद हैं। उन्होंने बताया कि हनीफ कई महानगरों के ड्रग माफिया के संपर्क में रहा है। दिल्ली और रेलवे पुलिस के हाथों गिरफ्तार होने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। अब बरेली पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि बरेली पुलिस ने ड्रग माफिया को जेल भेजने, उन पर गैंगस्टर लगाकर उनके द्वारा अर्जित बेनामी सम्पत्तियों को कुर्क करने और उन पर बुलडोजर चलाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। एसपी देहात आरके अग्रवाल इसकी अगुवाई कर रहे हैं। एसपी अग्रवाल और उनकी टीम उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और नेपाल पुलिस के साथ संपर्क में रह कर ड्रग्स के खिलाफ साझा अभियान चला रहे हैं।
टिप्पणियाँ