नोएडा के बहलोलपुर गांव में स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने रविवार रात को तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान आरोपियों ने मंदिर में रखी मूर्ति और शिवलिंग भी खंडित कर दिया। सोमवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गए।
घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली इसके बाद मंदिर परिसर में भीड़ इकट्ठा हो गई और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों में व्याप्त रोष को देखते हुए तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। साथ ही पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
सेक्टर-63 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष परवीर यादव ने बताया कि गांव के आस-पास मीट की दुकानें चल रही हैं जिन्हें हटाने के लिए 20 मार्च को ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत देकर हटवाने की मांग की गई थी। ग्रामीण अब उसी मुद्दे को जोड़कर पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग कर रहे हैं।
वहीं किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि असामाजिक तत्वों की तरफ से जो घटना को अंजाम दिया गया है, वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जल्द से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
फ़िलहाल पुलिस और उच्चाधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस मामले में फिलहाल पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी मंदिर के आसपास बने घरों के लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ