पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाना पुलिस ने बुधवार रात एक संयुक्त अभियान चलाकर दो करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी के अनुसार बुधवार रात एक सूचना के आधार पर एनजेपी थाना पुलिस की मदद से नौकाघाट इलाके में एक अभियान चलाया गया। यहां से संदेह के आधार पर चार लोगों की तलाशी ली गई। इस दौरान इनके पास से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर, एक आग्नेयास्त्र, 28 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, नकद 17,500 रुपये, चार मोबाइल फोन और एक सामान तौलने वाली मशीन बरामद हुई। इसके बाद
जलपाईगुड़ी जिले के निवासी दीपक चंद्र बर्मन, मालदा जिले का निवासी रिंटू शेख उर्फ़ पूरन पोटल डूंगा, सिलीगुड़ी के बागडोगरा निवासी रतन विश्वास और माटीगाड़ा निवासी ज़हरा बेगम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार इनके पास से जब्त ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य दो करोड़ रुपये है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ