हल्द्वानी बनभूलपुरा थाने में अब्दुल कादिर सहित उसके परिवार के छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का केस दर्ज किया गया है। ससुराल से बाइक न मिलने पर कादिर ने अपनी गर्भवती पत्नी को तीन तलाक बोल दिया था।
पुलिस के अनुसार कादिर का पिछले साल मई में निकाह हुआ था। उसकी पत्नी का आरोप है कि निकाह के अगले दिन से उस पर दहेज में बाइक न देने का ताने दिया जाने लगा। जब वो गर्भवती हुई तो ससुराल वालों का उत्पीड़न और बढ़ गया। महिला के अनुसार कादिर के परिवार वालों ने उनके परिवार को धमकी दी कि बाइक नहीं दी तो वे बच्चा नहीं होने देंगे। उसकी रोज पिटाई की जाने लगी। 23 फरवरी को कादिर ने उसे तीन बार तलाक कह दिया। पुलिस अधिकारी नीरज भाकुनी के अनुसार महिला के पति, ससुर, देवर, सास, ननदों के खिलाफ तीन तलाक, मारपीट, दहेज की मांग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ