चमोली जिले में ऋषि गंगा हादसे को हुए एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन शवों का मिलना आज भी जारी है। पिछले दो दिनों में तीन शव और मिले हैं।
चमोली जिले में ऋषिगंगा हादसा, ग्लेशियर टूटने की वजह से आई प्रलय ने सैकड़ों लोगों की जाने चली गयी थीं और दो-दो पावर प्रोजेक्ट बह गए थे। हादसे के दौरान फंसे सैकड़ों मजदूर मौत के मुंह में समा गए थे। तीन शव और मिल जाने से अब तक यहां 137 शव बरामद हो चुके हैं, जिनका डीएनए टेस्ट करवाया गया है। अभी भी कई मजदूर इस हादसे में लापता बताए जाते हैं। ऐसे लोगों के परिवारजन लगातार चमोली प्रशासन के संपर्क में है।
जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ और अन्य दल टनल की सफाई में आज भी जुटे हुए हैं, ताकि लापता लोगों की तलाश पूरी हो सके। फिलहाल इस पावर प्रोजेक्ट पर भी काम रोका हुआ है।
टिप्पणियाँ