कश्मीर में सियाचिन में सेना के जवान हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान के बलिदान होने की खबर है। जगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट ए डी बटालियन में कार्यरत थे। उनके बलिदान की खबर उनके घर भानियावाला डोईवाला में जब पहुंची तो आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गयी। बलिदानी जगेंद्र सिंह चौहान के पिता सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भी सेना से रिटायर सैन्य अधिकारी है। बेटे के बलिदान की खबर सुन कर वो स्तब्ध है लेकिन उनके चेहरे पर वीरता के भाव देखे गए है उनका कहना है मेरा लाल देश की रक्षा में शहीद हुआ है जिसपर मुझे गर्व है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बलिदानी जगेंद्र सिंह चौहान के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी शहादत पर हम उत्तराखंड वासियों को गर्व है।
टिप्पणियाँ