उत्तराखंड में 500 रुपए से कम का गैस सिलेंडर का वादा करने वाली कांग्रेस, चुनाव परिणम आने से पहले ही मुकर गयी। कांग्रेस नेता हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का बयान आया है कि कम कीमत के सिलेंडर केवल बीपीएल परिवारों के लिए ही दिए जाने की बात कही गयी है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने देहरादून आकर अपने विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा था कि हम घरेलू गैस का सिलेंडर 500 रुपए से कम का देंगे। उनकी इस घोषणा को बड़े बड़े पोस्टरों में भी दर्शाया गया। हर जनसभा में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी, नेता हरीश रावत, प्रीतम सिंह आदि ने बोला कि हम पांच सौ से कम का सिलेंडर देंगे। कांग्रेस के हर "लीफलेट " में इस बात का जिक्र करते हुए वोट मांगे गए थे। उस वक्त बीजेपी ने भी इस बारे में कांग्रेस से कहा था कि पहले अपनी अन्य राज्यों की सरकार में तो ऐसा करके दिखाएं।
चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस के नेताओं के सुर बदल गए। पहले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का बयान आया कि 500 से कम का सिलेंडर बीपीएल परिवारों के लिए बोला गया था, हालांकि इस बात का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अब बयान दे रहे हैं कि जो लोग आयकर देते हैं उन्हें सस्ते सिलेंडर की क्या जरूरत है। यानि कांग्रेस चुनाव परिणाम आने से पहले ही अपने वादे से मुकर गई। ऐसा ही वादा वो यूपी, पंजाब में भी कर रही थी यानि वहां भी उसकी सस्ते सिलेंडर देने की घोषणा भ्रामक है।
उधर बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस एक भी वादा पूरा नहीं कर सकती। प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट कहते हैं कि पहली बात तो कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही। दूसरी बात यह कि उनकी घोषणाएं केवल जुमले है। जबकि बीजेपी ने गरीब परिवारों को साल में तीन सिलेंडर निःशुल्क देने का वादा किया, जोकि व्यवहारिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस यूपी, पंजाब सब जगह मतदाताओं को धोखे में रख रही है। सस्ता सिलेंडर देना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए वित्तीय घाटा, सब्सिडी में केंद्र की अनुमति आवश्यक है।
टिप्पणियाँ