कन्वर्जन मामले में अपने भाषणों में चर्चा में आए जूना अखाड़े के स्वामी नरसिंहानंद गिरि जी महाराज को जमानत पर रिहा कर दिया गया। रिहा होते ही वे सर्वानंद घाट पर फिर से तप करने बैठ गए हैं।
स्वामी नरसिंहानंद और जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) को हरिद्वार में धर्म संसद के दौरान कन्वर्जन संबंधित भाषण देने के आरोप में जेल जाना पड़ा था। करीब एक माह पहले सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले को संज्ञान में लिया था, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जमानत मिलने के बाद स्वामी नरसिंहानंद ने कहा कि जब तक जितेंद्र त्यागी की रिहाई नहीं हो जाती वो अपना तप जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि संत समाज हिन्दू हितों के लिए जन जागरण करता रहेगा।
टिप्पणियाँ