देहरादून की सड़कों में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में अपना प्रदर्शन किया। मुस्लिम महिलाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी दिया।
कर्नाटक से उठा हिजाब विवाद उत्तराखंड में भी पहुंच गया है। आज मुस्लिम महिलाओं ने देहरादून में प्रदर्शन किया। देहरादून बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता रजिया बेग ने कहा कि मुस्लिम समुदाय कुरान और हदीस के आदेशों के चलते हिजाब व बुर्का को अपनाए हुए है। हम सब धर्म से जुड़े लिबास का सम्मान करते हैं। संसद से लेकर कई ऐसे स्थान हैं, जहां अलग-अलग मत और समुदाय के लोग अपने पारंपरिक संस्कृति परिधान में आते हैं। जब इस पर कोई एतराज नही तो फिर हिजाब पर आपत्ति क्यों हो रही है।
टिप्पणियाँ