कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड में किच्छा और हरिद्वार में कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो गैस सिलेंडर 500 से कम का मिलेगा। इस पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले कांग्रेस शासित राज्यों में तो करके दिखाएं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी केवल दो तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं इसलिए यहां वे एक अमीरों का और एक गरीबों का भारत बनाना चाहते हैं, जिसे हम बनने नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड में आयी तो गैस सिलेंडर 500 से कम का मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पांच लाख परिवारों को कांग्रेस सरकार न्याय योजना स्कीम लागू करेगी और हर परिवार को सालाना 40 हज़ार रुपए सीधे उनके खाते में डालेगी। घर-घर डॉक्टरी सुविधा पहुंचाएगी। राहुल गांधी ने हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा आरती भी की।
हवाई घोषणा कर गए राहुल जी: धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहुल गांधी की घोषणाएं हवाई हैं। यदि सिलेंडर 500 से कम का करना है तो पहले कांग्रेस शासित राज्यों में करें, यदि गरीबों के खातों में पैसा भेजना है तो पहले वहां भेजिए। हमारी सरकार गरीबों को राशन दे रही है। हर माह आर्थिक सहायता दे रही है, जो कि वैसे ही चालीस हजार से ज्यादा है। हमारी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। इससे हर गरीब को हर पहाड़वासी को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस के चार-चार मुख्यमंत्री पहाड़ से हुए उन्होंने यहां का विकास नहीं किया।
टिप्पणियाँ