उत्तराखंड चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए कहा कि उन्हें देश के इतिहास की कोई जानकारी नही है।
हरिद्वार और देहरादून में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संसद में राहुल गांधी का भाषण सबने सुना, उन्हें यह तक पता नहीं कि पाकिस्तान और चीन नेहरू कालखंड से दोस्त हैं और पीओके में चीन ने जो सड़क बनाई है वो इंदिरा शासनकाल में बनी थी। हमारा संकल्प है कि हम अपने बॉर्डर को सुरक्षा के आधुनिक उपकरणों से मजबूत करे। अपनी सीमाओं तक सड़के पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी सीमाओं तक बारहों महीने सड़क खुला रखने की चिंता नहीं की।
बीजेपी महासचिव ने कहा कि उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने की घोषणा करना कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है और उत्तराखंड की जनता इसके लिए कभी भी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड के प्रति स्नेह है इसीलिए उन्होंने यहां बद्री-केदार की यहां की सड़कों की यहां की रेल लाइन्स की चिंता की। यहां अस्पतालों की चिंता भी वो कर रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तराखंड अगले दस साल में श्रेष्ठ राज्यों में शुमार होगा। इसके लिये आप सभी को डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
टिप्पणियाँ