गंगा नगरी हरिद्वार सहित अन्य नगरों में आज लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और गढ़मुक्तेश्वर में गंगा मैया के प्रति श्रद्धा और विश्वास का सैलाब दिखाई दिया।
हरिद्वार हरकी पैड़ी पर कुम्भ के बाद पहली बार रौनक लौटी है, जहां लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया, अपने पितरों को स्मरण कर उनकी याद में दीप दान किया। करीब 20 लाख लोग हरिद्वार, ऋषिकेश गंगा के घाटों में स्नान करने आए। गढ़मुक्तेश्वर में करीब 12 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे यहां मेले का भी आखिरी दिन रहा।
अमरोहा के तिगरी घाट और बिजनौर नागलसोती घाटपर गंगा स्नान करने पहुंचे करीब 5 लाख लोगों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान हर-हर गंगे और जय श्री राम का उदघोष होता रहा। अमरोहा में तिगरी गंगा मेला भी आज समाप्त हो गया। मुजफ्फरनगर में भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी, सूरज उगते ही गंगा में डुबकी लगाने वालों का उत्साह देखते ही बनता था। परिवारों सहित पहुंचे लोगों ने गंगा मैया के प्रति आस्था प्रकट की।
टिप्पणियाँ