पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पद पर गिनती के दिन रह गए हैं। इस्लामाबाद से आ रहीं खबरें इस ओर ही संकेत कर रही हैं। उस देश में सर्वशक्तिशाली सेना के प्रमुख जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच आईएसआई को लेकर बनी खाई अब गहरी होती जा रही है। सरकार और सेना के बीच तनाव इस हद तक पहुंच चुका है कि लग रहा है 20 नवम्बर से पहले इमरान खान को पद छोड़ना पड़ेगा।
इमरान और सेना प्रमुख जावेद बाजवा के मध्य पिछले कई दिनों से आईएसआई प्रमुख के पद पर नदीम अंजुम को बैठाने को लेकर शीत युद्ध चल रहा है। एक समाचार चैनल को सूत्रों से जानकारी मिली है कि फौज की तरफ से इमरान के सामने दो रास्ते रखे गए हैं। पहला यह कि इमरान खान स्वयं 20 नवंबर से पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दें, और दूसरा यह कि संसद में विपक्ष सदन के अंदर अपने बर्ताव में बदलाव करे।
इन दोनों रास्तों के हिसाब से भी इमरान खान का पद से इस्तीफा देना तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आगामी हफ्तों में पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ से गठबंधन किए दो साथी दल दल मुतहिदा कौमी मूवमेंट और पाकिस्तान मुस्लिम लीग इमरान की पार्टी से अलग हो सकते हैं।
पाकिस्तान की इमरान सरकार तथा सेना के बीच इस बात को लेकर एक अर्से से तनाव चलता आ रहा है कि दुनिया भर में कुख्यात गुप्तचर संस्था आईएसआई के महानिदेशक पद पर किसे बैठाया जाए। जनरल बाजवा अपने आदमी लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पद पर बनाए रखना चाहते हैं, जबकि सरकार नदीम अंजुम को 20 नवम्बर को इस पद पर बैठाना चाहती है। लिहाजा, सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी फौज प्रधानमंत्री इमरान खान को पद से हटाने का मन बना रही है। 20 नवंबर को लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम का आईएसआई प्रमुख का पद संभालना तय है। यह बाजवा को किसी तरह नहीं सुहा रहा है। |
दरअसल पाकिस्तान की इमरान सरकार तथा सेना के बीच इस बात को लेकर एक अर्से से तनाव चलता आ रहा है कि दुनिया भर में कुख्यात गुप्तचर संस्था आईएसआई के महानिदेशक पद पर किसे बैठाया जाए।
जनरल बाजवा अपने आदमी लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पद पर बनाए रखना चाहते हैं, जबकि सरकार नदीम अंजुम को 20 नवम्बर को इस पद पर बैठाना चाहती है। लिहाजा, सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी फौज प्रधानमंत्री इमरान खान को पद से हटाने का मन बना रही है। 20 नवंबर को लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम का आईएसआई प्रमुख का पद संभालना तय है। यह बाजवा को किसी तरह नहीं सुहा रहा है।
पाकिस्तान के सियासी गलियारों में हवा इस कदर गर्म है कि इमरान के बाद प्रधानमंत्री पद के दो दावेदारों के नाम भी माहौल में गुंजाए जा रहे हैं। इनमें से एक हैं पीटीआई के परवेज खटक, तो दूसरे हैं पाकिस्तान मुस्लिम लीग के शाहबाज शरीफ।
टिप्पणियाँ