प्रसिद्ध पाॅप गायक आर्याना सईद ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान और तालिबान की साजिशों का खुलासा किया है। उनकी मानें तो अफगानिस्तान में जो कुछ चल रहा है, उसकी जमीन पाकिस्तान में तैयार की गई तथा तालिबानी आतंकियों को प्रशिक्षण देने का काम पाकिस्तान की जमीन पर अंजाम दिया गया।
मीम अलिफ हाशमी
प्रसिद्ध पाॅप गायक आर्याना सईद ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान और तालिबान की साजिशों का खुलासा किया है। उनकी मानें तो अफगानिस्तान में जो कुछ चल रहा है, उसकी जमीन पाकिस्तान में तैयार की गई तथा तालिबानी आतंकियों को प्रशिक्षण देने का काम पाकिस्तान की जमीन पर अंजाम दिया गया।
पाॅप स्टार अर्याना देश में सियासी उथल—पुथल शुरू होने के बाद भारत की मदद से बड़ी मुश्किल से अफगानिस्तान से बाहर निकली हैं। अभी वह अज्ञातवास में रह रही हैं। वह भारत को ‘सच्चा दोस्त’ और पाकिस्तान को ‘दुश्मन नंबर’ एक बताती हैं।
उन्होंने अफगानिस्तान से निकलने के बाद तालिबान-पाकिस्तान की साजिशों की बखिया उधेड़ने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में तालिबान और पाकिस्तान को लेकर बहुत ही गंभीर और चिंताजनक बातें कही हैं। साथ ही, इसके आधार पर विश्व बिरादरी से पाकिस्तान और तालिबान के विरुद्ध कार्रवाई की अपील की है।
अफगानिस्तान की प्रसिद्ध पॉप स्टार अर्याना सईद ने पाकिस्तान को आतंकवादी संगठन को सशक्त बनाने का दोषी करार दिया है।
वह बताती हैं,‘‘अफगानिस्तान के मामले में एक मात्र पाकिस्तान को दोष देती हूं। वह वर्षों से इस काम में लगा है। उन्होंने ऐसे कई वीडियो देखे हैं, जो इस बात के सबूत हैं कि तालिबान को पाकिस्तान ने कैसे सशक्त बनाया।
अर्याना सईद की मानें तो अफगान सरकार ने ऐसे कई तथाकथित तालिबानियों के खिलाफ कार्रवाई की जिनकी पहचान बाद में पाकिस्तानी के तौर पर सामने आई। बहुत स्पष्ट है कि अफगानिस्तान में अभी जो कुछ चल रहा है, उसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है।
उन्होंने बीबीसी से बातचीत में दावा किया कि तालिबानी आतंकवादियों को पाकिस्तान द्वारा निर्देश और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सईद ने एक भारतीय न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘‘तालिबानियों को पाकिस्तान द्वारा निर्देश दिया जाता है। उनके ठिकाने पाकिस्तान में हैं, जहां उन्हें प्रशिक्षण मिलता है।’ वह उम्मीद जाहिर करते हुए कहती हैं कि पाकिस्तान की इस साजिश के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय, सबसे पहले, इसके फंड में कटौती करे। साथ ही तालिबान को भी किसी तरह की फंडिंग न करे।
सईद ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए बैठकर समाधान ढूंढने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे। उनका मानना है कि पाकिस्तान की वजह से ही अफगानिस्तान में सियासी संकट आया हुआ है।
इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की। भारत को ‘‘सच्चा दोस्त‘‘ करार दिया। उन्होंने कहा,‘‘भारत ने हमेशा हमारे लिए बेहतर किया। वह एक सच्चा दोस्त है। वह हमारे शरणार्थियों के लिए भी बहुत बड़ा मददगार और दयालु बनकर उभरा है। भारत में जो अफगान पहले से रह रहे हैं, उन्हें हमेशा अपने नागरिक जैसा समझा।
उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान की ओर से, मैं भारत के प्रति अपना अत्यधिक आभार व्यक्त करती हूं। मैं वर्षों सेे महसूस कर रही हूं कि हमारे पड़ोस में एकमात्र अच्छा दोस्त भारत है!‘‘
बता दें कि अर्याना सईद 2015 में तमाम वर्जनाएं तोड़कर पाॅप गायन के क्षेत्र में उतरी थीं। उन्होंने पहली बार अफगानिस्तान के एक स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति दी थी। बिना हिजाब के अफगानिस्तान के स्टेडियम में प्रस्तुति देने वाली पहली महिला हैं। हालांकि, तालिबानियों के अफगानिस्तान पर दोबारा काबिज हो जाने के बाद अब यह संभव नहीं।
टिप्पणियाँ