एबीसी न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक वैध सरकार के तौर पर मान्यता पाना चाह रहा है
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने ताजा साक्षात्कार में साफ कहा है कि तालिबान ही नहीं दूसरे आतंकवादी संगठनों से भी दुनिया को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि इस भ्रम में कोई न रहे कि तालिबान बदल गया है, वह जरा भी नहीं बदला है।
एजेंसी एपी की रपट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अफगानिस्तान की सत्ता पर हथियारों और जिहाद के बूते कब्जा करने वाला तालिबान दुनिया भर में समर्थन जुटाने की जीतोड़ कोशिश में लगा है, लेकिन दुनिया के सभी देश समझ लें कि इस आतंकी गुट में बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया है। वह तथा अन्य आतंकी संगठन आज भी दुनियाभर के लिए एक बड़ा खतरा हैं। बाइडन ने कहा कि तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद अस्तित्व के संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में अल कायदा और उसके साथ मिले हुए दूसरे आतंकी संगठनों से दुनिया के तमामा हिस्सों के लिए खतरा बढ़ गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अफगानिस्तान की सत्ता पर हथियारों और जिहाद के बूते कब्जा करने वाला तालिबान दुनिया भर में समर्थन जुटाने की जीतोड़ कोशिश में लगा है, लेकिन दुनिया के सभी देश समझ लें कि इस आतंकी गुट में बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया है। वह तथा अन्य आतंकी संगठन आज भी दुनियाभर के लिए एक बड़ा खतरा हैं। बाइडन ने कहा कि तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद अस्तित्व के संकट का सामना कर रहा है।
19 अगस्त को एबीसी न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक वैध सरकार के तौर पर मान्यता पाना चाह रहा है! अफगानिस्तान में जो कुछ हाल में देखने में आया है उस पर बाइडन का कहना है कि वर्तमान में अल कायदा हो या उसके दूसरे साथी आतंकी गुट, इन सबसे दुनिया के दूसरे हिस्सों के लिए खतरा अफगानिस्तान से भी कहीं ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने आगे कहा कि सीरिया हो या पूर्वी अफ्रीका, अल कायदा से जुड़े आतंकी गुटों की तरफ से पैदा की गई समस्याओं को अनदेखा करना सही नहीं होगा। अमेरिका के लिए तो यह विशेषरूप से एक बड़ा खतरा है।
टिप्पणियाँ