सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने तालिबान का समर्थन किया था. इस मामले को लेकर जनपद संभल के कोतवाली थाना में शफीकुर्रहमान के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. सपा सांसद पहले भी इस तरह के विवादित बयान देते रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि " सांसद शफीकुर्रहमान के खिलाफ तहरीर दी गई थी कि उन्होंने तालिबान का समर्थन किया है. तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से किया है. इस प्रकार के विवादित बयान के कारण तहरीर में राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया. तहरीर के आधार पर राष्ट्रद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया.
उल्लेखनीय है अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा था कि "अफगानिस्तान में अमेरिका की बादशाहत क्यों? तालिबान, अफगानिस्तान की ताकत है. तालिबान ने अमेरिका और रूस को वहां पर ठहरने नहीं दिया. तालिबान के नेतृत्व में अफगान के लोग आजादी चाहते हैं. तालिबान, अफगानिस्तान को आजाद कर उसे अपने अनुसार चलाना चाहता है, यह उसका आंतरिक मामला है.”
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने सपा सांसद के रवैये पर आपत्ति जताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया ही सत्ता हस्तांतरण का सबसे अच्छा तरीका है.तालिबान की किसी भी सभ्य समाज में प्रशंसा नहीं की जा सकती. जिस तरह का दृश्य अफगानिस्तान में इस समय है. वह अत्यंत डरावना है
टिप्पणियाँ