|
के नकली नोट प्रचलन में है देश में। सरकार की कोशिशों के बावजूद पिछले चार साल में इसमें कोई कमी नहीं आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सहयोग से भारतीय सांख्यिकी संस्थान,कोलकाता द्वारा किए गए एक अध्यय्यन में इस बात का खुलासा किया गया।
तेवर
देश में चीन से बड़ी मात्रा में मिलावटी शहद का आयात हो रहा है। कुछ कारोबारी अधिक मुनाफे के चक्कर में इसे भारतीय शहद में मिलाकर विदेशों को भी भेज रहें हैं। इससे देश की छवि विदेशों में खराब हो रही है। इसे रोकने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।
-वी.के. सक्सेना, चेयरमैन,खादी आयोग
करारा जबाव
मेरी मां और नानी मंगलसूत्र पहनती हैं, यह भी एक हिंदू प्रतीक है। इससे हम कमतर मुसलमान नहीं हो जाते । क्या सिर्फ सिंदूर लगाने से अल्लाह मुझे दोजख में भेज देगा।
-सना शेख, धारावाहिक अभिनेत्री
भारत के उर्दू अखबार देश के मुस्लिमों से गैर-मुस्लिमों के खिलाफ जिहाद छेड़ने की अपील करते हैं।
-तारेक फतह,लेखक
''''
गायों के रख-रखाव एवं देखभाल में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-वसंुधरा राजे,मुख्यमंत्री,राजस्थान
''''
संसद में कई वामपंथियों से मुलाकात होती है। मैं उनके तर्कों को सुनता हूं, उनके विचारों को जानता हूं। फिर भी मैं उनसे यह नहीं कह पाता- यू आर राइट।
-बाबुल सुप्रीयो, भाजपा सांसद
आमने-सामने
ओलंपिक में भारतीय खिलाडि़यों का लक्ष्य है, रियो जाओ,सेल्फी लो,खाली हाथ वापस आओ। धन और पैसे की यह कैसी बर्बादी।
-शोभा डे. लेखिका
जरा हॉकी के मैदान पर 60 मिनट दौड़कर दिखाओ। अभिनव,गगन की तरह बंदूक उठाकर देखो। जितना आप सोचती हो यह उससे कहीं मुश्किल है।
-विरेन रसकिन्हा, पूर्व हाकी कप्तान
कुछ खास
अमेरिका की प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी ने हिंदू छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुये पहली बार अहम प्रशासनिक पद पर एक हिंदू की नियुक्ति की है। विश्वविद्यालय ने ब्रह्मचारी व्रजबिहारी शरण को पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। शरण निदेशक के साथ-साथ पुजारी की जिम्मेदारी भी निभाएगें। फिलहाल इस विश्वविद्यालय में 400 के करीब हिंदू छात्र और शिक्षक हैं। शरण इससे पहले ब्रिटेन की एडिनबर्ग यूनिवसिर्टी से जुड़े थे। वहां वे 2010 से पुजारी के तौर पर कार्यरत थे।
हाल के दिनों में दलितों पर हमले की घटनाओं से मुझे असहनीय पीड़ा हुई है। उनकी सुरक्षा और सम्मान हमारी जवाबदेही होनी चाहिए।
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
सटीक जबाब
भाजपा को-तिलक,तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार कहने वाली नेता (मायावती के संदर्भ में) से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। जो लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं,वे ही हमें उपदेश दे रहें हैं।
-वेंकैया नायडू
केंद्रीय ,सूचना एवं प्रसारण मंत्री
राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने 10 अगस्त को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु में स्थापित कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की पहली इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों नेताओं के साथ वीडियो लिंक के जरिए राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता भी जुड़ी रहीं। यह भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र है। इसे रूस के सहयोग से तैयार किया गया है। इसकी क्षमता 1000 मेगावाट यूनिट बिजली पैदा करने की है।
गंगा पर एहसान नहीं
नमामि गंगे परियोजना आजादी के बाद इस पावन नदी को लोगों द्वारा प्रदूषित करने के बदले में प्रायश्चित करने सी है। यह पावन गंगा पर किसी तरह का एहसान नहीं है।
-सुश्री उमा भारती
केंद्रीय जलसंसाधन एवं नदी विकास मंत्री
विशेष श्रद्धांजलि
भारत रत्न से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायिका एम.एस. सुबुलक्ष्मी को भारत के 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में याद किया जाएगा। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान संयुक्त राष्ट्र की आमसभा में अपनी प्रस्तुति से उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित करेंगे। सुबुलक्ष्मी की जन्मशती के उपलक्ष्य में एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा भारतीय मिशन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। सुबुलक्ष्मी को 1966 में संयुक्त राष्ट्र में पहली बार प्रस्तुति देने का अवसर मिला था। उन्हें तत्कालीन महासचिव यू थांट ने आमंत्रित किया था।
टिप्पणियाँ