|
रानी मां गाइदिन्ल्यू जन्मशती समारोह व वनवासी कल्याण आश्रम, दिल्ली के वार्षिकोत्सव में कास्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में विशिष्ट अतिथि रुप में नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री टी़ आर. जेलियांग ने कहा ''वनवासी कल्याण आश्रम का एक अभिन्न अंग बनकर मुझे जो खुशी हो रही है, इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। रानी मां गाइदिन्ल्यू का स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे अद्वितीय प्रतिभा संपन्न विलक्षण वीरांगना थीं, जिन्होंने कभी भी अंग्रेजों के सामने झुकना पसंद नहीं किया था। मैं भारत सरकार और वनवासी कल्याण परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जो रानी मां गाइदिन्ल्यू की जन्मशताब्दी को पूरे देश में तन्मयता और उल्लास के साथ मना रहे हैं।''
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम को एक-एक ईंट की तरह एक-एक कार्यकर्ता को जोड़कर खड़ा किया गया है जो आज पूरे भारत के कोने-कोने में सजगता और वैभव के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।
रानी मां गाइदिन्ल्यू का स्मरण करते हुए श्रीमती ईरानी ने कहा कि हम जो एक राष्ट्र हैं, हम जो एक रक्त हैं, तो पूवार्ेत्तर भारत के लोग और हम दिल्ली वाले अलग कैसे? हमारे दिल भी एक हैं, हम सभी देशवासियों के दिल में सिर्फ राष्ट्र प्रेम ही धड़कता है। रानी मां गाइदिन्ल्यू की शौर्यगाथाओं को न केवल हिन्दी और अंग्रेजी में ही अपितु पूवार्ेत्तर के राज्यों में वहां की क्षेत्रीय बोलियों एवं देश की अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध करवाया जाएगा। (विश्व संवाद केन्द्र, दिल्ली)
टिप्पणियाँ