|
12 से 15 जनवरी तक चले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल, जामिया मिलिया इस्लामिया, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल, गोरखपुर विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ राहुरी, एनआरआई करनाल, आईवीआरआई बरेली, बिट्स पिलानी, मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय प्रभानी, सीएस आजाद विश्वविद्यालय कानपुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय गुजरात, पेट्रोलियम विश्वविद्यालय देहरादून, लॉ कॉलेज देहरादून आदि के छात्र व प्राध्यापक शामिल हुए।
ये लोग भी कर चुके हैं संबोधित
इस कार्यक्रम में आकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल और दत्तात्रेय होसबले, सुश्री निवेदिता भिडे़, श्री हनुमंत राव, लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा, डॉ. प्रणव पंड्या, लेफ्टिनेंट कर्नल राघवेंद्र सिंह राठौर जैसी विभूतियां युवाओं को संबोधित कर चुकी हैं।
टिप्पणियाँ