|
पाकिस्तान के बाचा खान विश्वविद्यालय मेें 20 जनवरी को हुए आतंकी हमले में 25 लोगों की मौत हो गई तथा 50 से अधिक लोग घायल हो गये। घटना से आहत प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि ''मासूम विद्यार्थियों और नागरिकों पर हमला करने वालों का कोई मजहब नहीं होता। सरकार इनके खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है।''
बीआरटी पर कबूलनामा
मैं इसे स्वीकार करती हूं कि कमियां दूर नहीं कर पाई। जब तक हमारी सरकार थी,तब तक कमियों के बावजूद बीआरटी चला। दिल्ली में जिस तरह से टै्रफिक बढ़ रहा है,उसके लिए कुछ नया करने की जरूरत है। बीआरटी में जो कमियां और खामियां रह गई थीं उनको पहले सुधारना चाहिए था। बिना किसी पहल के उसको तोड़ना जनता के पैसे की बर्बादी है।
—शीला दीक्षित, पूर्व मुख्यमंत्री,दिल्ली
स्वदेशी जीपीेएस सिस्टम का प्रक्षेपण
अमेरिका आधारित ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) जैसी क्षमता हासिल करने की दिशा में भारत ने एक और कदम बढ़ाते हुए 20 जनवरी को अपने पांचवें दिशा सूचक उपग्रह आइआरएनएसएस-ई1 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह प्रक्षेपण विश्वसनीय पीएसएलवी-सी-31 के माध्यम से किया गया। यान ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर उड़ान भरी और फिर 19 मिनट 20 सेंकेंड के बाद इसने उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर दिया। यह अंतरिक्ष केंद्र चेन्नै से लगभग 110 किमी की दूरी पर स्थित है।
कंपनी का मुआवजा
ब्रिटिश तेल कंपनी 'केयर्न एनर्जी पीएलसी' ने कहा है कि वह भारत से 4020 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति मांगेगी। ज्ञात हो कि पूर्व में भारत सरकार द्वारा 10247 करोड़ रुपए का टैक्स लगाया गया था। कंपनी का कहना है कि इससे उसके शेयरों के मूल्य में काफी गिरावट आई एवं उसका काफी नुकसान हुआ। आयकर नियमों का हवाला देते हुए सरकार ने यह टैक्स पूर्व की तिथि 2014 से लगाया था।
नहला-दहला
सपा सरकार मुलायम का जन्मदिन शाही तरीके से मनाती है। जनता का करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा देती है। अगर लोहिया अपने जीते-जी ऐसा देखते तो मुलायम को समाजवादी लोगों की सूची से बाहर कर देते।
—मायावती, बसपा अध्यक्ष अपने 60 वें जन्मदिन के अवसर पर
नेताजी का जन्मदिन सरकार ने नहीं उनके पुत्र ने मनाया। कोई अपने नेता का जन्मदिन क्यों नहीं मनायेगा? वे (मायावती) हमारी तो बुआ हैं। उन्होंने हमारी तो कोई बुराई नहीं की फिर हम बुआ की बुराई
क्यों करें?
-अखिलेश यादव,मुख्यमंत्री, उ.प्र.
सेना जीने का एक तरीका भी है। त्यागऔर बलिदान सिर्फ सैनिक तथा अधिकारी ही नहीं करते,उनके परिवार भी करते हैं।
-जनरल (से.नि.) वी.के. सिंह,विदेश राज्य मंत्री
दुनिया भर की टीमें यह जान गई हैं कि धोनी की टीम को हराने का सबसे अच्छा तरीका है कि लक्ष्य का पीछा किया जाय और अनुभव हीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया जाय। -मोहम्मद कैफ,भारतीय वल्लेबाज
ऐसा पहली बार
अमेरिका के स्कूलों में पहली बार अब दीपावली और ईद के त्योहार पर अवकाश रहेगा। अमरीका के हार्वर्ड काउंटी पब्लिक स्कूल सिस्टम ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिसका भारतीय मूल के लोगों ने स्वागत किया है।
स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने पहली बार विदेशी धरती पर पहुंचकर एक इतिहास रच दिया। बीते 17 जनवरी को तेजस बहरीन के साकिर एअरबेस पर पहुंचा। यहां 21 जनवरी से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय एअर शो में तेजस पहली बार हिस्सा लेगा । लड़ाकू तेजस का नौसैनिक संस्करण भी है।
32
लाख लोग 2014 से इराक में हिंसा की वजह से विस्थापित हुए और करीब 19 हजार आम नागरिक मारे गए । संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में यह खुलासा किया
गया है।
30
हजार करोड़ रुपये के नोट नासिक के करेेंसी प्रेस में जला दिए गये। इन नोटों पर छपाई में कुछ गलती रह गई थी। जलाए गए सभी नोट1000 मूल्य के थे। छपाई में हुई इस लापरवाही के मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
तेवर
कश्मीरी पंडितों को यह बात समझनी होगी कि कोई उनसे भीख मांगने नहीं जायेगा कि आओ और हमारे साथ रहो।
-फारूख अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के
पूर्व मुख्यमंत्री
बेवसी
सरकार की चौखट पर आने वाले फरियादियों को देख तब अपने बाल नोच डालने का मन करता है,जब उनकी मांग पूरी करने पर खुद को असमर्थ महसूस करता हूं।
-हरीश रावत
मुख्यमंत्री, उत्तराखंड,राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सेमिनार में
भरोसा
निराशावादियों का मानना है कि रोबोट और 3डी प्रिंटिंग तकनीक मैन्यूफैक्चरिंग को हाशिए पर कर देंगे,लेकिन इनमें कोई भी भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने से नहीं
रोक पायेगा।
-अरविंद पनगढि़या
उपाध्यक्ष,नीति आयोग
टिप्पणियाँ