|
बहादुरगढ़ : इंडियन मीडिया सेंटर की ओर से प्रदेशभर में सशक्त बेटी, सशक्त भारत नाम का एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 18 जिलों से आई 150 लड़कियों ने 12 जनवरी को बहादुरगढ़ नगर के मुख्य मागार्ें पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारों के साथ मार्च किया। यह मार्च रेलवे लाइन स्थित अग्रवाल धर्मशाला से शुरु होकर शहीदी पार्क, झज्जर रोड पर समाप्त हुआ ।
इस अभियान के जिला संयोजक श्री प्रवीण धनखड़ ने बताया कि हरियाणा में गिरते लिंंगानुपात में सुधार करना और भ्रूण हत्या को रोकना ही हमारा लक्ष्य है। बेटियों को जन्म के साथ उन्हें शिक्षित करने से ही सशक्त बेटी सशक्त भारत का निर्माण सम्भव है। कार्यक्रम के बाद एक जागरूकता मार्च भी निकाला गया। मार्च को वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती राजवंती देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बेटियों को बचाने के साथ उन्हें शिक्षित करने और सभ्य समाज के विकास में योगदान देने की शपथ दिलाई। समाज के संतुलन के लिये बेटी का भी बेटों के साथ खड़ा होना जरूरी है। इस अभियान के प्रांत प्रमुख श्री नरेन्द्र ने बताया कि यात्रा की 7 जनवरी को पंचकूला से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यात्रा का समापन 14 जनवरी को राजघाट पर हुआ। इस मौके पर बिजेन्द्र दलाल, डॉ़ सुशील राणा, वेद राणा, सुभाष गांधी व अन्य गणमान्य नागरिक व पत्रकार बन्धु भी मौजूद रहे। – प्र्रतिनिधि
टिप्पणियाँ