|
दीपावली पर विशेष संयुक्तांक
दीपावली यानी रोशनी का त्योहार, जो इस देश की पहचान है। इस दीपावली पाञ्चजन्य का विशेष संयुक्तांक भारतीयता के इसी अनुपम प्रकाश के नाम। इस अंक में हम आपका परिचय कराएंगे भारतीयता के कुछ अनूठे दीप स्तंभों से। ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने भले ही जन्म कहीं भी लिया हो, लेकिन उनकी रग-रग में बसा है भारत-प्रेम। ये हैं इस देश की विशिष्ट पहचान के विलक्षण वैश्विक राजदूत। साथ ही पढि़ए सभी स्थायी स्तंभ एवं और भी बहुत कुछ।
मूल्य 25 रुपए
प्रकाशन तिथि : 15 एवं 22 नवम्बर, 2015
टिप्पणियाँ