|
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय व स्वीडन के कार्ल्सटड विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक उन्नयन एवं शोध के लिए समझौता हुआ है। इसके तहत दोनों ही विवि. अपनी-अपनी विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करेंगे। विद्यार्थी और शिक्षक आएंगे-जाएंगे और ज्ञान धारा को नवीन आयाम देंगे। बीएचयू के कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी व कार्ल्सटड विश्वविद्यालय की कुलपति आशा बर्गेनिन ने स्टाकहोम (स्वीडन) के विदेश मंत्रालय में आयोजित समारोह में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। उल्लेखनीय है कि भारत के राष्ट्रपति के साथ देश के आठ चुनिंदा शैक्षणिक संस्थानों के कुलपति एवं निदेशक 31 मई से चार जून तक यूरोपीय देश स्वीडन तथा बेलारूस के दौरे पर गए थे।
श्री श्री रविशंकर ने इराक में खोला आयुर्वेदिक केंद्र
आध्यामिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित 'आर्ट ऑफ लिविंग' ने इराक में अपना पहला आयुर्वेदिक केंद्र आरंभ किया है। गत 2 जून को इराक के कुर्दिस्तान में 'आर्ट ऑफ लिविंग' ने अपना पहला आयुर्वेदिक केंद्र स्थापित किया। केंद्र का उद्घाटन इराक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रिकोत हमाह रशीद ने किया। 'इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज' के निदेशक मावाहिब शैबायनी ने इस मौके पर कहा 'हम इराक के लोगों की सहायता आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार करके करना चाहते हैं, जो शरीर, मन और आत्मा के लिये उपयोगी है। आयुर्वेद शरीर को विषमुक्त करके पुनर्जीवन देता है।' इस केंद्र में पंचकर्म, मर्म, अभ्यंग, नाड़ी परीक्षा और स्पाइन तथा घुटने के उपचार जैसी पद्धतियों से उपचार किए जाएंगे। श्री श्री आयुर्वेद के डॉ. विष्णु और उनके साथ दो प्रशिक्षित वैद्य इस केंद्र पर लोगों का इलाज और देखभाल करने के लिये उपस्थित रहेंगे। डॉ. विष्णु ने बताया, आयुर्वेद की विश्राम देने वाली तकनीक के साथ योग यहां पर रह रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ अनेक लोगों के लिये सहायक सिद्ध होगी। ल्ल
टिप्पणियाँ