|
30 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत के प्रथम वर्ष, संघ शिक्षा वर्ग का समापन हुआ। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए गुजरात प्रान्त के सह प्रचारक श्री महेशभाई जीवणी ने कहा कि भारत माता सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है यह चेतना का स्थान है। इसी चेतना के कारण शिवाजी महाराज ने मुगलों को ललकारा था और ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी 1674 मंे हिन्दू पदपादशाही की स्थापना की थी। उसके बाद हिन्दू समाज में आत्मविश्वास पैदा हुआ था। हिन्दुओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए ही डॉ़ हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. के़ एम़ आचार्य ने कहा कि ड़ॉ. हेडगेवार ने विपरीत परिस्थितियों में 1925 मंे संघ की स्थापना की जो आज एक वटवृक्ष बन गया है। डॉ. साहब ने हमें राष्ट्र उपासना का मार्ग बताया। इस अवसर पर प्रान्त संघचालक श्री मुकेशभाई मलकान, वर्गाधिकारी श्री प्रफुल्लगिरी गौतमगिरी गोस्वामी वर्ग कार्यवाह श्री तुषारभाई जादवभाई मिस्त्री आदि उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ