|
गत 8 अप्रैल को गोवा स्थित राजभवन में राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा के सान्निध्य में 'सच्ची दोस्ती' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे समाज में लोगों के बीच सामाजिक और आर्थिक असमानताएं हैं। 'सच्ची दोस्ती' जैसे अनोखे कार्यक्रम इन्हीं असमानताओं को दूर करने का एक सकारात्मक कदम है। सरकारी विद्यालयों और निजी विद्यालयों के छात्रों के बीच की खाई को पाटने के लिए यह एक अनूठा कार्यक्रम विकसित किया गया है। कार्यक्रम में सरकारी हाई स्कूल, कुण्डई, पोंडा (जो ग्रामीण क्षेत्र में है और जिसमें 20 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जनजाति के छात्र हैं) के 20 छात्रों (10 लड़कियों और 10 लड़कों) एवं सेंट एलयसियस हाई स्कूल, दीवाड़, गोवा के 20 छात्रों (10 लड़कियों और 10 लड़कोंं) की उपस्थिति थी। इसमें एक सरकारी विद्यालय और एक निजी विद्यालय के छात्रों का जोड़ा बनाया गया और उनमें दोस्ती करवाई गई। साथ ही साथ सभी जोड़ों को शपथ दिलाई गई कि उनकी दोस्ती आगे भी कायम रहेगी। समारोह में राज्यपाल द्वारा बच्चों को आपस में संवाद कायम रखने के लिए 'सच्ची दोस्ती' नामक एक किट (जिसमें डायरी, राजभवन पोस्टकार्ड, लिफाफे, कलम, पेंसिल एवं डाक टिकट) उपहार में दिया गया। छात्रों को सलाह दी गई कि वे अपने दोस्तों से पोस्टकार्ड के द्वारा आपस में संपर्क बनाए रखें। उन्हें आपस में एक-दूसरे का फोन नम्बर दिलवाया गया और महीने में एक बार बात करने की सलाह भी दी गई। यह भी सलाह दी गई कि वे डायरी लिखें और महीने में एक बार अपने शिक्षक के सामने प्रस्तुत करें। वे जीवनभर अपनी दोस्ती को बनाए रखें और हर 15 दिन पर अपने घर या पार्क में अपनी खुशियां बांटें। राज्यपाल ने बच्चों को सफाई का महत्व भी बताया और एक किट (जिसमें डस्टर, नेलकटर, ब्रश, पेस्ट, कंघी और साबुन) उपहार में दिया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ