|
सामाजिक समरसता मंच, गांधीनगर (गुजरात) द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयन्ती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. जयंतीभाई भाडेसिया (पश्चिम क्षेत्र संघचालक, रा़ स्व़ संघ) तथा श्री प्रकाशभाई परमार (प्रमुख, सामाजिक समरसता मंच, गुजरात प्रांत) द्वारा डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात् पाञ्चजन्य के ड़ॉ. आंबेडकर विशेषांक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डॉ. जयंतीभाई भाडेसिया ने कहा कि डॉ़ आंबेडकर को बचपन से ही सामाजिक अन्यायांे का सामना करना पड़ा। इन्हीं अन्यायों ने उन्हें महापुरुष बनने की प्रेरणा दी। महात्मा बुद्ध की जीवनी से प्रेरणा प्राप्त कर डॉ़ आंबेडकर आगे बढ़े, उन्हें सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में अनेक संघर्ष करने पड़े, लेकिन अपने संघषार्ें के समय ड़ॉ. आंबेडकर ने राष्ट्रहित को सवार्ेपरि रखा। राष्ट्र टूटना नहीं चाहिए, इस बात का उन्होंने सदैव ध्यान रखा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। ल्ल
टिप्पणियाँ