|
20 हजार करोड़ रुपए की राशि वाली प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए बैंक से सस्ता कर्ज मिलेगा। इसके तहत युवाओं को 10 लाख तक का ऋण दिया जाएगा। इस योजना से करीब 5.77 करोड़, सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्योगों को फायदा मिलेगा।
30 करोड़ लोगों को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश से रोजगार मिलेगा। कानून मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि सरकार भूमि अधिग्रहण कानून में जो सुधार कर रही है उससे देश के पिछड़े और गरीब लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार की प्राथमिकता लोगों को रोजगार मुहैया कराने की है और इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
आज-कल – फसल के नुकसान पर मुआवजा : बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से तबाह हुए किसानों को केंद्र सरकार अब मुआवजा देगी। पहले 50 प्रतिशत नुकसान होने पर मुआवजे का प्रावधान था, अब 33 प्रतिशत फसल का नुकसान होने पर भी सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। सरकार ने मुआवजे की राशि को भी बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दिया है।
नसीम बनेंगे मुख्य निर्वाचन आयुक्त
वर्तमान में चुनाव आयुक्त नसीम जैदी अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे। वर्तमान में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एच.एस. ब्रह्मा हैं जो 19 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मामले को लेकर कानून मंत्रालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त होने के कारण उनकी नियुक्ति मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर की जा रही है।
पद्म सम्मान से सम्मानित हुईं 54 विभूतियां
8 अप्रैल को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से के. वेणुगोपाल, अमिताभ बच्चन, प्रो. रामस्वामी श्रीनिवासन, वीरेन्द्र हेगड़े व प्रिंस करीम आगा खान थे। पद्म भूषण सम्मान जाह्नू बरुआ, प्रो. मंजुल भार्गव, डॉ. विजय भाटकर, स्वामी सत्यामित्रानंद गिरी, डॉ. सुभाष कश्यप, डॉ. पं. गोकुलोत्सवजी महाराज, डॉ. अम्बरीष व शिवकुमार स्वामिगलु को दिया गया।
साइबर गुटरगूं
कश्मीरी पंडितों की वापसी की बात चल रही है। पहले 1990 में सैकड़ों कश्मीरी पंडितों को बर्बर तरीके से मारने वालों के खिलाफ मुकदमा शुरु होना चाहिए, जो आज भी आजाद घूम रहे हैं।
-राहुल पंडिता, आईएएस अफसर
कभी याद नहीं आता कि विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को कहीं से बाहर निकालने के लिए अपनी तरफ से ऐसी सक्रियता दिखाई हो, जैसी उसने यमन में दिखाई है। इसके लिए श्रीमती सुषमा स्वराज का अभिनंदन। -स्वप्न दास गुप्ता, वरिष्ठ स्तंभकार
गंगा लगाएगी पार
90 करोड़ रुपए की लागत से बनारस में गंगा किनारे छोटा बंदरगाह बनाया जाएगा। गंगा परिवहन मार्ग की योजना को साकार करने के लिए काशी के उपनगर रामनगर राल्हूपुर में निर्माणाधीन बंदरगाह दो वर्ष में बनकर तैयार होगा। दरअसल विश्वबैंक की सहायता से गंगा में हल्दिया से इलाहाबाद तक 1620 किलोमीटर जलपरिवहन मार्ग बनाने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए विश्वबैंक 4200 करोड़ रुपए स्वीकृत कर चुका है।
कब सुधरेगा चीन
चीन की सेना ने हाल ही में फिर से लद्दाख क्षेत्र में दो बार घुसपैठ करने की कोशिश की। यह वही इलाका है, जहां वर्ष 2013 में अप्रैल में चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र में अपने शिविर बना लिए थे। ताजा घटनाक्रम में चीन के जवान 20 और 28 मार्च को उत्तरी लद्दाख के बर्तस्ते व देपसांग क्षेत्रों में आए, चौकस भारतीय जवानों ने चीनी भाषा में लिखे बैनर लहराकर उन्हें उनके क्षेत्र में लौट जाने को मजबूर कर दिया।
ताजमहल पर केंद्र को नोटिस
गत आठ अप्रैल को आगरा न्यायालय की सिविल न्यायाधीश न्यायमूर्ति जया पाठक ने याचिकाकर्ता श्री हरिशंकर जैन की याचिका पर भारत सरकार और पुरातत्व विभाग को नोटिस जारी किया है। दरअसल श्री हरिशंकर ने न्यायालय में तथ्यों के साथ एक याचिका दायर की है कि ताजमहल एक शिवमंदिर है तो इसे शिवमंदिर घोषित किया जाना चाहिए। न्यायालय ने इस संबंध में केंद्र और पुरातत्व विभाग से जवाब मांगा है। न्यायालय में छह मई को इस याचिका पर अगली सुनवाई होगी। उनकी तरफ से मामले की पैरवी अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन कर रहे हैं।
मुस्लिम महिलाओं को भी मिलेगा गुजारा भत्ता
सर्वोच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को पति से गुजारा भत्ता पाने के अधिकार को सही ठहराया है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली शमीमा फारुकी की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह फैसला दिया। न्यायालय ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं भी भत्ता पाने की अधिकारी हैं।
टिप्पणियाँ