|
देहरादून में 7 अप्रैल को सामाजिक समरसता मंच द्वारा 'सामाजिक समरसता में मातृशक्ति की भूमिका' विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल के सदस्य श्री मधुभाई कुलकर्णी ने कहा कि संघ अपने स्थापनाकाल से ही समाज को एकरस और एकजुट बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है। समाज में एकता का भाव जाग्रत करने में मातृशक्ति का योगदान सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि भेदभाव, ऊंच-नीच तथा वर्गभेद, ये सब विकृतियां हैं और इनके कारण समाज में दूरियां बढ़ती हैं। संघ लम्बे समय से इन्हीं विकृतियों के खिलाफ मौन रह कर कार्य करता आ रहा है। उन्होंनेे लोगों से आह्वान किया कि वे समाजिक समरसता के काम मंे संघ से जुड़कर एकरस व सशक्त समाज बनाने में सहभागी बनें।
गोष्ठी को प्रान्त कार्यवाह श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता महानगर संघचालक श्री गोपालकृष्ण मित्तल ने की। इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक डॉ़ हरीश रौतेला, सामाजिक समरसता मंच के मदन सिंह चौहान, कार्यक्रम संयोजिका अनुराधा सिंह आदि उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ