|
आडवाणी को पद्मविभूषण : गत 30 मार्च को राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल और संस्कृत के विद्वान जगतगुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य को पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया।
मनमोहन को समन पर रोक
कोयला घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पांच अन्य को सर्वोच्च न्यायालय ने राहत देते हुए विशेष सीबीआई न्यायालय के समन पर रोक लगा दी है। अब उन्हें आठ अप्रैल को न्यायालय में पेश होने से छूट मिल गई है। सीबीआई के विशेष न्यायालय ने उन्हें गत 11 मार्च को समन भेजा था। उनके वकील कपिल सिब्बल की दलीलों के बाद न्यायालय ने उन्हें यह राहत दी है।
खेमका की 45 वीं बदली
वाड्रा-डीएलएफ भूमि सौदे को उजागर कर चर्चा में आए आईएएस अशोक खेमका का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें परिवहन आयुक्त के पद से हटाकर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में भेज दिया गया है। 22 वर्षों की सेवा में यह उनका 45वां स्थानांतरण है।
91300000- 9 करोड़ 13 लाख लोगों के सदस्यता लेने के साथ भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। 1 नवंबर, 2014 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण कराने के साथ इस अभियान की शुरुआत की थी। इससे पहले 8.6 करोड़ सदस्यों के साथ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी थी। भाजपा का सदस्यता अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।
74200000000- मारन बंधुओं की 742 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में मनी लॉड्रिंग जांच के सिलसिले में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके उद्योगपति भाई कलानिधि और परिवार के अन्य सदस्यों की यह संपत्ति गत 1 अप्रैल को जब्त कर ली। इनमें फिक्स डिपॉजिट (एफडी) और म्युचुअल फंड में किया गया निवेश भी शामिल है।
साइबर गुटरगूं
भगवद्गीता में लिखा है कि इस दुनिया में और इसके बाहर भी उन लोगों को कभी खुशी नहीं मिलती, जो हर चीज को संदेह की दृष्टि से देखते हैं। -मेहर तरार, पाकिस्तानी पत्रकार
बंगलादेश में मुसलमान कट्टरपंथियों ने एक और ब्लॉगर वाशिकुर रहमान बाबू को मार डाला गया, आजाद ख्याल वालों के लिए बंगलादेश में कोई जगह नहीं। -तस्लीमा नसरीन, लेखिका
जीवन का मकसद तलाशते समय हम मौजूदा पल को जीना भूल जाते हैं, जबकि यही असली जिंदगी है। -शेखर कपूर, फिल्म निर्देशक
नस्लीय हमले से बादल खफा
ब्रिटेन में सिख पर नस्लीय हमला अमानवीय और क्रूरतापूर्ण है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे कि वह सिखों की रक्षा के लिए ब्रिटेन में अपने समकक्ष के सामने यह मुद्दा उठाएं। -प्रकाश सिंह बादल, मुख्यमंत्री, पंजाब
सम्मान
सिंगापुर में भारतीय मूल की सुभद्रा देवी को नर्सिंग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वह इंटरनेशनल एचीवमेंट अवार्ड पाने वाली सिंगापुर की पहली महिला होंगी। 51 वर्षीय सुभद्रा सिंगापुर के ननयांग पॉलीटेक्नीक के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज (नर्सिंग) में वरिष्ठ प्राध्यापक हैं।
नाराज कमाल का इस्तीफा
बंगलादेश के मुस्तफा कमाल ने गत एक अप्रैल को आईसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल मामला क्रिकेट विश्व कप में विजेता टीम को ट्रॉफी देने से जुड़ा है। नियम के अनुसार अध्यक्ष को ही आस्ट्रेलियाई टीम को ट्राफी देनी थी लेकिन मीडिया रपटों के अनुसार आईसीसी के चैयरमैन ने उन्हें रोक दिया था। इस्तीफे की घोषणा के दौरान उन्होंने आईसीसी का मजाक उड़ाया और कहा, 'आईसीसी अब इंडियन क्रिकेट काउंसिल बनकर रह गयी है।'
श्रद्धांजलि
हिंदी के वरिष्ठ कवि एवं चिंतक डॉ. कैलाश वाजपेयी का निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। दिल में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गत 1 अप्रैल को उनका निधन हो गया। उनकी पुत्री अनन्या ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। डॉ. वाजपेयी का जन्म 11 नवंबर 1936 को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुआ था। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एमए और पीएचडी की उपाधि हासिल की और दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी अध्यापन किया।
टिप्पणियाँ