|
महीनों के भीषण संघर्ष के बाद कुर्दिश लड़ाकों ने उत्तरी सीरिया के महत्वपूर्ण सीमावर्ती शहर कोबानी से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों को खदेड़ दिया। आईएसआईएस करीब चार माह से वहां पर कब्जा किए हुए था तभी से शहर पर कब्जा जमाने के लिए कुर्दिश लड़ाकों और आतंकियों के बीच भीषण लड़ाई चल रही थी। गत 26 जनवरी की रात कुर्द लड़ाकों ने आसमान में गोलियां दागकर अपनी जीत का जश्न मनाया।
अमरीका ने कहा है कि कोबानी पर आईएस विरोधी सेनाओं ने नियंत्रण कर लिया है। आईएस के आतंकियों के पीछे हटने के बाद कुर्दिश लड़ाकों ने पूर्वी हिस्से से शहर में प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कोबानी पर आईएस के कब्जे के बाद से लाखों लोग सीमा पार करके पड़ोसी देश तुर्की भाग गए थे। कुर्द बहुल कोबानी के अलावा आईएस ने आसपास के करीब 300 गांवों पर कब्जा कर लिया था। तभी से यहां पर लड़ाई चल रही थी। पिछले कुछ दिनों से लड़ाई और भीषण हो गई थी। चार महीनों के दौरान इस लड़ाई में 1600 लोग मारे गए जिनमें 1200 इस्लामिक स्टेट के आतंकी हैं। आखिरकार कुर्द लड़ाके जिहादियों को कोबानी से खदेड़ने में कामयाब हो गए। लड़ाई जीतने के तत्काल बाद कोबानी में जीत का जश्न शुरू हो गया। कुर्द सेनाओं ने 'सोशल साइट्स' पर कोबानी में झंडे लहराते हुए तस्वीरें डाली। इन तस्वीरों में कुर्द महिला और पुरुष लड़ाके एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं ल्ल
टिप्पणियाँ