|
इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ कुर्दिश लड़ाकों को प्रशिक्षण व हथियार मुहैया कराए जाने से नाराज आईएस के आतंकियों ने व्हाइट हाउस में घुसकर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या करने की धमकी दी है। आईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कहा गया है कि हम अमरीका को भी इस्लामिक स्टेट बना देंगे। वीडियो में कैमरे के सामने तीन नकाबपोश आतंकियों के सामने घुटने के बल बैठा एक कुर्दिश लड़ाका दिखाया गया है। वीडियो में आतंकी कह रहे हैं कि हम अमरीका आ रहे हैं। हम कार में बम व विस्फोटक लेकर व्हाइट हाउस में घुसेंगे और तुम्हारा सिर कलम कर देंगे। वीडियो के अंत में आतंकी बंधक बनाए गए कुर्दिश लड़ाके की गला रेतकर हत्या करते दिखाई देते हैं। ल्ल
बर्फबारी से अमरीकियों का जीवन अस्त -व्यस्त
पिछले दिनों हुई भीषण बर्फबारी से अमरीका के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बर्फीले तूफान से देश की 20 प्रतिशत आबादी प्रभावित हुई । देश के 6 राज्यों में स्थिति इतनी विषम हो गई कि सरकार को वहां पर 'स्नो इमरजेंसी' घोषित करनी पड़ी। अमरीका में हुई भीषण बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ा। 4700 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं जिसके चलते जमीन से लेकर आसमान तक यातायात थमा रहा। इस दौरान करीब 115 किमी/ प्रतिघंटे की गति से से हवाएं चली। तेज हवाओं और बर्फीले तूफान के कारण मैसाचुसेट्स स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बंद करना पड़ा। परमाणु संयंत्र के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि मौसम में खराबी के कारण संयंत्र से ग्रिड तक बिजली पहुंचाने वाली लाइन ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद संयंत्र को रोकना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि संयंत्र पूरी तरह सुरक्षित है और इससे कर्मचारियों या जनता को कोई खतरा नहीं है। बर्फबारी से करोड़ों डॉलर के नुकसान होने का अनुमान लगााया जा रहा है। ल्ल
टिप्पणियाँ