|
आज-कल
आज भारत की ओर पूरी दुनिया एक आशा और उम्मीद भरी नजरों से देख रही है, लेकिन हम इसके लिए तैयार ही नहीं हैं। भारत के पास आज इतनी युवा शक्ति है कि वह इसके सहारे पूरे विश्व को विभिन्न विषयों के लाखों शिक्षक दे सकता है। वर्तमान में विश्व को अनेक विषयों के लाखों शिक्षकों की जरूरत है, जिसे पूरा करने के लिए हम तैयार ही नहीं हैं। 21वीं सदी ज्ञान की सदी है, इसमें भारत को अपना योगदान देने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बी.एच.यू में बोलते हुए
तुलसी उवाच :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल की अमरीका यात्रा के दौरान अपनी ऊर्जा और दूरदर्शिता से अमरीकी नेताओं को जता दिया कि भारत और यहां के लोगों के बेहतर भविष्य को लेकर वह बेहद संजीदा हैं।
-तुलसी गबार्ड, अमरीकी सांसद, भारत यात्रा के दौरान
रघुवर होंगे मुख्यमंत्री
पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास को 26 दिसम्बर को विधायकों की बैठक के बाद विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उनके नाम पर झारखंड के नये मुख्यमंत्री के लिए सहमति बन गई है। रघुवर दास राज्य के पहले गैर वनवासी मुख्यमंत्री होंगे।
जिहादी आतंकवाद पर टिप्पणी
हर दवा की 'एक्सपायरी डेट' होती है। उस 'डेट' के निकल जाने के बाद दवा बदलनी पड़ती है । आज मजहब का भी यही हाल हो रहा है। इसकी 'एक्सपायरी डेट' निकल गई है, अब दवा बदलने का वक्त आ गया है । —गुलजार, गीतकार
साइबर गुटरगूं
इन हालात में भी कांग्रेस पार्टी का टिकट लेकर चुनाव लड़ने वाले नेताओं को 26 जनवरी पर बहादुरी पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए ।
-चेतन भगत, लेखक
लालूजी को कालेधन की ज्यादा ही फिक्र हो रही है। चारे का गबन करने वाले इतने दिन कहां थे ? मुंह बंद था शायद !
-संदीप उदगिरकर, टेक्नोलॉजिस्ट
मैं जेम्स बांड नहीं हूं
मैं न तो सुपरमैन हूं, और नही जेम्सबांड । लेकिन हम एक ऐसे अकेले रेंजर, के रूप में उभरकर सामने आए हैं, जो ब्याज दरों में कटौती और केन्द्रीय बैंक को कमजोर करने के रुग्ण मानसिक प्रयासों से लड़ रहा है ।
-रघुराम राजन, गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
हमसे संपर्क कर सकते हैं…
सियासत में आप कैसी भी संभावनाओं को नकार नहीं सकते। मैं सरकार बनाने के लिए पीडीपी के पास नहीं जा रहा हूं। वे चाहें तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि लालू यादव और नीतीश कुमार साथ आएंगे ।
-उमर अब्दुल्ला
पूर्व मुख्यमंत्री,जम्मू-कश्मीर,चुनाव परिणाम के बाद
भारत-मणि से चिढ़े मणि
मालवीय की भूमिका को बढ़ाकर दूसरों को कम दिखाने की कोशिश की जा रही है। यह इतिहास से खेलने जैसा है। उन्हें भारतरत्न इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि वह हिन्दू महासभा के अध्यक्ष थे ।
-मणिशंकर अय्यर, कांग्रेसी नेता
1700000
32,87,590 वर्ग किलोमीटर भारत का कुल क्षेत्रफल है। 16,44,665 वर्ग किलोमीटर उन राज्यों का कुल क्षेत्रफल है, जहां -जहां भाजपा सत्ता में है।
470000000
122 करोड़ से अधिक भारत की कुल जनसंख्या है। 47,96,08,516 से अधिक भाजपा शासित राज्यों की कुल जनसंख्या है
अब उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने सैफई महोत्सव को सरकारी खर्च पर न कराए जाने की मांग वाली जनहित याचिका पर राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है । अदालत ने कहा कि सरकार अपना पक्ष शपथ पत्र के जरिए दाखिल करे। ज्ञात हो कि बड़े पैमाने पर हुए इस महोत्सव में मीडिया में यह खबर चर्चित हुई कि इस पर 300 करोड़ रुपए तक खर्च किये गये। बाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सफाई दी कि सरकार ने इसके लिए 6 से 7 करोड़ रुपए का बजट रखा था।
सबसे छोटी व सबसे बड़ी जीत
झामुमो के पॅालस सुरीन, तोरपा विधानसभा सीट से भाजपा के कोचे मुंडा से 43 वोटों के अंतर
से जीते।
भाजपा के विरंची नारायण ने बोकारो विधानसभा सीट से समरेश सिंह (निर्दलीय) को 72,643 वोटों के अंतर से हराया।
ग्रामीण डाकसेवकों के दिन बहुरे
ग्रामीण इलाकों में घर-घर चिट्ठी पहुंचाने वाले देश के करीब 3 लाख 40 हजार डाकसेवकों के लिए खुशखबरी है कि वे अब सरकारी कर्मचारी का दर्जा पाएंगे । अपने 19 दिसंबर के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक नियमित सिविल पद पर माने जाएंगे और वे अपनी नौकरी संबधी मांगों और शिकायतों के लिए केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के समक्ष याचिका दाखिल कर सकेंगे। इस फैसले से डाकसेवकों के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है ।
टिप्पणियाँ