|
आज-कल – स्वीकृत : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र आमसभा ने 11 दिसम्बर को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी।
इस सप्ताह
भारत बना विश्व विजेता
भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित कर पहली बार नेत्रहीन क्रिकेट विश्वकप का खिताब जीता। नेत्रहीन क्रिकेट विश्वकप का यह चौथा आयोजन था। इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी।
आत्महत्या अब अपराध नहीं
खुदकुशी का प्रयास करना अब दंडनीय अपराध नहीं रहेगा क्योंकि केन्द्र सरकार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 309 को हटाने का फैसला कर लिया है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी राज्यसभा में दी। अब आत्महत्या करने पर बच जाने वाले को कोई सजा नहीं दी जाएगी। अभी तक एक वर्ष की सजा व जुर्माने का प्रावधान है। इस धारा को हटाने के बारे में 18 राज्यों व चार केन्द्रशासित प्रदेशों ने सहमति जताई है।
260000000 एटीएम से बार-बार रुपया निकालने एवं निश्चित सीमा से अधिक बार निकालने पर लगे शुल्क का असर दिखने लगा है। अक्तूबर में जहां 26.8 करोड़ रुपये देशभर के एटीएम से निकले वहीं नवंबर में 24.8 करोड़ रुपये की ही निकासी हुई।
स्रोत-नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया
100000 अप्रैल से नवंबर 2014 के दौरान रेलवे की कमाई 12.63 प्रतिशत बढ़कर 1,00,622 करोड़ रुपये हो गयी । जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 89,341.26 करोड़ रुपये थी
नजरिया अपना-अपना
अगर गरीब मुसलमान पैसे और भोजन के लिए हिन्दू धर्म ग्रहण करना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने दिया जाय। अपने बेबाक लेखन के कारण मजहबी उन्मादियों के निशाने पर रहने वाली निर्वासित बंगलादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा कि इस्लाम में जबरन मतांतरण की मनाही है लेकिन फिर भी ऐसा होता है। …जबरन मतांतरण न होता तो आज इस्लाम अस्तित्व में न होता।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का कहना है कि मैं अपने समकक्ष कैलाश सत्यार्थी को अपने पितातुल्य मानने को तैयार हूं लेकिन जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होगा तो मैं पाकिस्तान का ही साथ दूंगी।
मजबूरी में राष्ट्रवादी
पहले मैं स्वार्थी था। एक दल से जुड़ा,एक परिवार से जुड़ा। विचारधारा का स्वार्थ था। लेकिन अब मैं स्वतंत्र हूं, इसलिए राष्ट्रवादी हो गया हूं ।
-अमर सिंह, पूर्व सांसद
साइबर गुटरगूं
मालदीव के लिए पानी लाए भारतीय वायुसेना के विमानों को देखकर राहत मिली । हम भारत सरकार के आभारी हैं जिन्होंने तत्काल मदद पहुंचाई।
-मो.शरीफ,मंत्री,राष्ट्रपति कार्यालय,मालदीव
अमरीकी कंपनी उबेर की कैब पर प्रतिबंध लगाने से क्या समाधान निकलेगा । उबेर के कैब चालक को दिल्ली पुलिस ने ही अगस्त माह में चरित्र- प्रमाणपत्र दिया था। इसलिए एक तरह से यह प्रतिबंध दिल्ली पुलिस पर ही तो हुआ।
-चेतन भगत, लेखक
सच उगला असमा ने
आईएसआई सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को नियंत्रित करके इस मुल्क (पाकिस्तान) को आईएसआईस्तान बनाने का प्रयास कर रही है ।
-असमा जहांगीर, पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता
संसद में
देश में अन्य खेलों के मुकाबले क्रिकेट को अधिक महत्व दिया जा रहा है । ग्रामीण खेलों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है । ऐसा लगता है कि क्रिकेट खिलाडि़यों को ब्रह्मा ने बनाया है और बाकी खिलाडि़यों को उनके (ब्रह्मा) कारिन्दों ने।
-वीरेन्द्र सिंह,भाजपा सांसद,लोकसभा
सहयोग को तत्पर
अगर भारत-पाकिस्तान से अनुरोध मिलता है,तो मैं कश्मीर मसला हल करने में सहयोग देने को तैयार हूं । -बान की मून
संयुक्त राष्ट्र महासचिव
टिप्पणियाँ